भारतीय ऑलराउंडर दीपक हूडा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनकी जिंदगी में बड़ा पल आया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के इस बल्लेबाज ने 15 जुलाई को शादी की। उन्होंने शुक्रवार को शादी की तस्वीरें शेयर करके अपनी जिंदगी की इस खुशी के पल को फैंस के साथ शेयर किया।

बेहत खूबसूरत लग रही थी जोड़ी

दीपक हूडा ने तस्वीरें शेयर की जिसमें वह सफेद रंग के कुर्ते में नजर आ रहे थे। उन्होंने लाल रंग का साफा बांधा हुआ था। उनकी पत्नी लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने पहाड़ी नथ पहनी हुई थी। एक तस्वीर में दीपक हूडा अपनी पत्नी के सामने सर झुकाए हुए नजर आ रहे थे। वहीं सबसे पहली तस्वीर में वह एक-दूसरे को प्यार से निहार रहे थे।

दीपक ने लिखा रोमांटिक कैप्शन

दीपक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘9 साल का इंतजार, हर लम्हा, हर सपना, हर बात हमें इस खूबसूरत दिन तक लेकर आई। हमें माफ कीजिएगा अगर हम एक दूसरे के साथ थोड़ा और समय दे, वह कहानी बनाएं जो बस हमारा दिल सुन सकता है, हम थोड़ा खो जाएं क्योंकि आखिरकार हम एक दूसरे को मिल गए हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे घर में स्वागत है मेरी लिटल-पिटल हिमाचली लड़की। अपने परिवार औऱ दोस्तों के बीच हमने अपने सफर की शुरुआत की। आप सभी का बहुत शुक्रिया।’

स्टार क्रिकेटर्स ने दी बधाई

उनके इस पोस्ट पर कई क्रिकेटर्स ने कमेंट करके बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई।’ युजवेंद्र चहल ने भी बधाई लिखी। लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोएंका ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप दोनों को बहुत शुभकामनाएं।’उमरान मलिक, मोहम्मद नबी और खलील अहमद ने भी दीपक को बधाई दी।