टोक्यो में बधिर ओलंपिक (Deaflympics 2025) में भारत ने गुरुवार 20 नवंबर 2025 को गोल्फ, शूटिंग और एयर पिस्टल इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया। गोल्फ में दीक्षा डागर ने अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा, जबकि राइफल शूटिंग में माहित संधू ने विश्व रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता। इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में प्रांजलि प्रशांत धूमल और अभिनव देशवाल की जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में स्वर्ण अपने नाम किया। भारत की ओर से यह दिन गोल्ड, रिकॉर्ड और लगातार सफलताओं से भरा रहा।
चौबीस वर्ष की दीक्षा ने 2017 बधिर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करके रजत पदक जीता था। तब बधिर ओलंपिक खेलों में पहली बार गोल्फ को शामिल किया गया था। दीक्षा डागर ने इसके बाद 2021 बधिर ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। 24 वर्षीय दीक्षा ने पहले दिन 68, दूसरे दिन 65 और तीसरे दिन 72 का स्कोर किया। दीक्षा डागर ने रजत (2017), स्वर्ण (2021) और अब एक और स्वर्ण पदक (2025) जीतकर इतिहास रच दिया।
दीक्षा डागर दुनिया की एकमात्र बधिर गोल्फर हैं, जिन्होंने ओलंपिक और बधिर ओलंपिक दोनों में हिस्सा लिया है। उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस इवेंट में फ्रांस की मारग्यू ब्रेजो ने रजत और कनाडा की एरिका डान रिवार्ड ने कांस्य जीता। भारत के हर्ष सिंह 12वें और विभु त्यागी संयुक्त 14वें स्थान पर रहे।
राइफल शूटिंग में भारत की धूम: माहित संधू का विश्व रिकॉर्ड और तीसरा पदक
भारतीय राइफल निशानेबाज माहित संधू ने 50 मीटर प्रोन स्पर्धा में क्वालिफिकेशन के दौरान विश्व रिकॉर्ड बनाया और फाइनल में 246.1 अंक के साथ रजत पदक जीता। यह इस टूर्नामेंट में उनका तीसरा पदक है। क्वालिफिकेशन में माहित ने 619.7 अंक का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। फाइनल में उन्होंने दमदार फाइट बैक करते हुए चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर छलांग लगाई, लेकिन चेक गणराज्य की एलिस्का स्वोबोडोवा ने 247.2 अंक के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। हंगरी की मीरा सुजसाना बियातोवस्की ने 225.0 अंक के साथ कांस्य जीता। भारत की नताशा जोशी फाइनल में पहुंचीं। वह शूट-आउट के बाद आठवें स्थान पर रहीं। माहित इससे पहले 10 मीटर मिश्रित टीम में स्वर्ण और 10 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीत चुके हैं।
प्रांजलि प्रशांत धूमल-अभिनव देशवाल की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड
भारत की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी प्रांजलि प्रशांत धूमल और अभिनव देशवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चीनी ताइपे की जोड़ी को 16-6 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दोनों ने पूरे मुकाबले में शानदार तालमेल, स्थिरता और दबाव में कमाल का नियंत्रण दिखाया, जो वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती ताकत का मजबूत संकेत है। शूटिंग में भारत की कुल पदक संख्या अब 12 हो चुकी है।
