DC Vs CSK Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच है। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। स्टीव स्मिथ की जगह रिपल पटेल आखिरी एकादश का हिस्सा हैं। रिपल पटले ने इस मैच के साथ ही आईपीएल में डेब्यू भी किया।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं। उसने सुरेश रैना, सैम करन और केएम आसिफ की जगह ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है।

दिल्ली कैपिटल्स लीग चरण का समापन टॉप पर रखकर करना चाहती है। ऋषभ पंत चेन्नई सुपरकिंग्स के शानदार ओपनिंग संयोजन को रोकने के लिए स्पिनर्स रविचंद्र अश्विन और अक्षर पटेल पर भरोसा किया है।

आईपीएल 2021 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें

दो अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर नहीं खेले थे। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके ने उस मैच में 189 रन बनाने के बावजूद 7 विकेट से हार झेली थी। शायद यही वजह है कि धोनी इस मैच में अपनी सबसे पावरफुल प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे हैं।

DC Vs CSK Live Streaming IPL 2021: ऐसे देखें Star Sports पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

सीएसके के मध्यक्रम को दिल्ली के एनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबाडा की तेज गति से सतर्क रहना होगा, नहीं तो यह जोड़ी उन्हें धराशायी कर सकती है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

DC Vs CSK Live Score Updates: दिल्ली और चेन्नई के बीच मैच का लाइव स्कोर यहां देखिए

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, रिपल पटेल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, आवेश खान।

चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

Live Updates
19:00 (IST) 4 Oct 2021
रोचक होगा मुकाबला

इस मैच में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी दिख रहा हो, लेकिन हमारा अनुमान है कि ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स जीत हासिल करने में सफल रहेगी। मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं। साथ ही यह मैच हाई स्कोरिंग होने की भी संभावना है।

18:36 (IST) 4 Oct 2021
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनना रहेगा फायदे का सौदा?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। हालंकि, बीच के ओवरों में गेंद यहां रुक कर आती है। ओस का भी यहां काफी प्रभाव रहेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाले टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।