भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह के एक ओवर में लगाए गए 6 छक्के तो आपको याद ही होगा। टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह आज भी इस रिकॉर्ड के बादशाह बने हुए हैं। फटाफट क्रिकेट में बनाए गए रिकॉर्ड ज्यादा दिनों तक किसी एक क्रिकेटर के नाम नहीं रहता। युवराज सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला था, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड विली एक ओवर में 6 छक्के लगाने से चूक गए। टी-20 क्रिकेट में युवराज सिंह को छोड़कर अभी तक कोई दूसरा बल्लेबाज लगातार 6 छक्के लगाने में कामयाब नहीं रहा है। प्राइम मिनिस्टर और इंग्लैंड की टीमों के बीच एक अभ्यास मैच के दौरान डेविड विली के पास यह कारनामा करने का सुनहरा मौका था। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले ट्राई सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और प्राइम मिनिस्टर के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया। इस मैच में प्राइम मिनिस्टर की टीम ने 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 136 रनों का स्कोर बनाया था।
प्राइम मिनिस्टर की तरफ से खेलते हुए पीटर हैंड्सकोम्बस ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए तो वहीं इंग्लैंड के लिए डेविड विली और लियाम डासन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। 137 रनों का पीछा करने उतरी प्राइम मिनिस्टर के खिलाड़ियों ने धुआंधार शुरुआत की और इस लक्ष्य को महज 12.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। प्राइम मिनिस्टर की तरफ से डेविड विली ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली।
इस पारी के दौरान डेविड विली ने नाथन लॉयन के एक ही ओवर में पांच लगातार छक्के भी जड़ दिए। ओवर के अंतिम गेंद पर भी वह एक बड़ा शॉट्स खेलने के लिए आगे बढ़ें, लेकिन वह युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। आखिरी गेंद पर विली केवल चार रन ही जोड़ पाए, लेकिन वह टीम को एक बड़ी जीत दिलाने में कामयाब रहे।