सोमवार (16 जुलाई) को भारत ने धूम-धाम से अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। जाहिर है तमाम लोगों ने आपको इस दिन पर शुभकामनाएं दी होंगी और आपने भी अपने सभी परिचितों को विश किया होगा। लेकिन एक ऐसी क्यूट सी विश है जिसे शायद आपने मिस कर दिया हो। यह विश भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है। इस छोटे से वीडियो में उनकी 18 महीने की छोटी सी बेटी जीवा मार्च पास्ट कर रही है और सैल्यूट कर रही है। इस बेहद प्यारी वीडियो में कमांडर बने हुए है जीवा के पापा धोनी।
धोनी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मैंने अपनी बेटी को कुछ स्पेशल सिखाया है। हालांकि यह अभी परफेक्ट नहीं है लेकिन मुझे यकीन है कि एक 18 साल की बच्ची के लिए यह ठीक-ठाक है। और वाकई जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाएंगे।
A video posted by @mahi7781 on
