आपने क्रिकटर्स को अक्सर लग्जरी गाड़ियों में घूमते, महंगे कपड़े या घड़ी पहने देखा होगा लेकिन क्या कभी ये सोचा कि आज लग्जरी लाइफ जीने वाले ये खिलाड़ी बचपन में किस दौर से गुजरे हैं। विश्व में ऐसे कई दिग्गज क्रिकेटर रहे, जिन्होंने अपने शुरुआती दौर में बेहद स्ट्रगल किया। हम आपको ऐसे ही महान गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम से आज विश्व के बड़े-बड़े बल्लेबाज कांपते हैं।

27 जून 1983 को जन्मे डेल स्टेन विश्व में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। डेल स्टेन ने 21 साल की उम्र में अपना डेब्यू मैच खेला था लेकिन मुकाबले से पहले डेल स्टेन काफी परेशान हो उठे। इसके पीछे की वजह ये थी कि डेल स्टेन के पास खेलने के लिए नए जूते नहीं थे और ना ही जेब में इतने पैसे कि उसे खरीद सकें। स्टेन ने साथी खिलाड़ियों को अपनी परेशानी के बारे में बताया लेकिन कोई बात नहीं बन सकी। आखिरकार इस राइट आर्म गेंदबाज को पुराने जूतों के साथ ही मैच में उतरना पड़ा।

स्टेन इस मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे लेकिन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जब गेंद हाथ में थामी, तो दोनों पारियों में कुल 3 शिकार किए। डेल स्टेन ने विषम परिस्थितियों से जूझते हुए करियर में कई मुकाम छुए। यहां तक कि उन्हें जूते के एक मशहूर ब्रांड का ब्रांड अंबेसडर भी बनाया गया मगर ये गेंदबाज अपने गरीबी के दिनों को आज तक नहीं भूल सका। स्टेन ने टेस्ट में सन 2004, वनडे में 2005 और टी20 में 2007 में डेब्यू किया।

इस गेंदबाज ने 86 टेस्ट मैचों की 157 पारियों में 3.23 की इकॉनमी के साथ 419 शिकार किए हैं। इस दौरान स्टेन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51/7 रहा। बात अगर 116 वनडे मुकाबलों की करें, तो स्टेन ने 180 शिकार किए हैं। डेल स्टेन ने इसके अलावा 42 टी20 मैचों में 58 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा है।