Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने शनिवार को 14 मेडल अपने नाम किए। इसके साथ ही उसने अबतक कुल 13 गोल्ड के साथ 40 पदक अपने नाम कर लिए हैं। बॉक्सिंग में सबसे ज्यादा 14 मेडल मिले हैं। इस बीच सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने मजेदार ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि भारतीय एथलीट जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे वे कोहिनूर हीरा भी वापस ला सकते हैं।
जाफर ने ट्वीट करके कहा, “राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय एथलीट इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं कि इस गति से वे कोहिनूर को भी वापस ला सकते हैं।” कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन भारतीय दल खासकर पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। देश ने शनिवार को 4 गोल्ड अपने नाम किए। इस दौरान पहलवान दीपक पुनिया, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और पैरा टेबल टेनिस प्लेयर भावना हसमुखभाई पटेल ने स्वर्ण दिलाया। इस प्रदर्शन से खुश होकर जाफर ने यह ट्वीट किया।
क्रिकेट और हॉकी में भी शानदार प्रदर्शन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में इतिहास रच दिया। उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई और पदक पक्का किया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम आज गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। हॉकी में मेंस टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। टीम सोमवार को गोल्ड मेडल मैच खेलेगी।
पैरा टेबल टेनिस में गोल्ड और ब्रॉन्ज
भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने शनिवार को राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल ‘वर्ग 3-5’ में स्वर्ण जबकि सोनलबेन मनुभाई पटेल कांस्य पदक जीता। तोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता भाविना ने यहां फाइनल में नाईजीरिया की क्रिस्टियाना इकपेयोई को 12-10, 11-2, 11-9 से मात दी। इससे पहले चौतीस साल की सोनलबेन ने कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में इंग्लैंड की सू बेली को 11-5, 11-2, 11-3 से हराया।
बॉक्सिंग में भी दिखाया दम
मौजूदा विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निकहत जरीन, अमित पंघाल, सागर और नीतू गंघास ने शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए रजत पदक पक्के कर लिए, जबकि जैसमीन, हुसामुद्दीन और रोहित टोकस ने सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक जीता। जैसमीन लाइटवेट (57-60 किग्रा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जेमा पेज रिचर्डसन से 2-3 से हार गई, जिससे उन्होंने कांस्य पदक से संतोष किया। रोहित को पुरुष वेल्टरवेट (63.5 किग्रा-67 किग्रा) के सेमीफाइनल में जाम्बिया के स्टिफेन जिंबा ने 3-2 के खंडित फैसले से हराया। मोहम्मद हुसामुद्दीन पुरुष फेदरवेट (57 किग्रा) को सेमीफाइनल में घाना के जोसेफ कोमे ने 4-1 के खंडित फैसले से मात दी।