भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत और एच.एस. प्रणॉय ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को अपने-अपने एकल मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी ने भी युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल में जगह बना ली। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी सायना ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल का टिकट कटाया। सायना ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा की रेचल होंडरिक को मात दी। सायना ने केवल 32 मिनट के भीतर रेचल को सीधे गेमों में 21-8, 21-13 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया है। सायना का सामना शनिवार को सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की कस्र्टी गिलमोर से होगा।
रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा की ब्रिटनी टैम को मात दी। भारत की दिग्गज बैडमिटन खिलाड़ी और वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु ने 34 मिनट तक चले इस क्वार्टर फाइनल में ब्रिटनी को सीधे गेमों में 21-14, 21-17 से मात दी।
सेमीफाइनल में सिंधु कनाडा की मिशेल ली से भिड़ेंगी। पुरुष वर्ग में वल्र्ड नंबर-1 किदाम्बी श्रीकांत ने एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के जिन रेइ रेयान एनजी को मात दी।
क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने 34 मिनट के भीतर एनजी को सीधे गेमों में 21-15, 21-12 से हराया। सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना इंग्लैंड के राजीव ओसेफ से होगा। प्रणॉय को भी अंतिम-4 में पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हुई। प्रणॉय ने दमदार खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका के दिनुका करुणारत्ने को सीधे गेमों में हराया। भारतीय खिलाड़ी ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा। उन्हानें शानदार खेल दिखाते हुए 21-13 से पहले गेम को अपने नाम किया। दूसरे गेम में श्रीलंका के खिलाड़ी प्रणॉय के आसपास भी नजर नहीं आए। वह भारतीय खिलाड़ी के शानदार र्टिन और स्मैश का जवाब नहीं दे पाए। प्रणॉय ने दूसरे गेम को 21-6 से जीता।
सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने एक कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया की हुआत सोन गोह और जेमी शेवोन लाई की जोड़ी को सीधे गेमों में मात दी। मुकाबला काफी कड़ा रहा और खिलाड़ियों को एक-एक अंक के लिए संघर्ष करना पड़ा। पहले गेम के अंत में भारतीय जोड़ी ने संयम बनाए रखा और गेम को 21-19 से अपने नाम किया।मलेशिया की जोड़ी ने दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर दी। पहले गेम की तरह दूसरे गेम के अंत में भी भारतीय खिलाड़ियों का अनुभव उनके बहुत काम आया। उन्होंने दूसरा गेम भी 21-19 से अपने नाम किया।
सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला इंग्लैंड की मार्कस एलिस और लौरेन स्मिथ की जोड़ी से होगा। एन. सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने महिला युगल और सात्विक साईराजरंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिक्की-अश्विनी की जोड़ी ने महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका की हासिनी अंबालानगोदागे और मधुशिका दिलरुक्शी की जोड़ी को सीधे गेमों में 26 मिनटों के भीतर 21-11, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मलेशिया की पेंग सून चान और सून हुआट गोह की जोड़ी को 51 मिनट तक चले मैच में 21-14, 21-15, 21-9 से मात दी।
