IPL 2019, CSK vs RCB Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन-12 का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम चेन्नई सुपरकिंग के बीच मुकाबले से एम. चिदंबरम स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में धोनी की चेन्नई की टीम ने 7 विकेट से मैच जीतकर इस सीजन का आगाज कर दिया है। इस मैच में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । वहीं इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 70 के स्कोर पर ही समेट दिया । वहीं, इसके जवाब में उतरी सीएसके की टीम की शुरुआत भले ही खराब रही लेकिन उसने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।

चेन्नई की तरफ से हरभजन सिंह ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और कोहली-डिविलियर्स का विकेट झटककर आरसीबी की कमर तोड़ दी। उनके खाते में तीन विकेट आए, वहीं, इसके बाद जडेजा और ताहिर ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पूरी टीम को 70 के स्कोर पर ही समेट दिया। जबकि इसके जवाब में उतरी सीएसके की टीम को भी चहल की खतरनाकर गेंदबाजी का सामना करना पड़ा लेकिन सीएसके के बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। सीएसके का ये धमाकेदार आगाज हुआ है।

[live_score_card league=”ipl” gamecode=”189310″ ]

Live Blog

IPL 2019 Live Cricket Score Online, CSK vs RCB Live Cricket Score:

23:03 (IST)23 Mar 2019
सीएसके ने जीता मैच

पिछले सीजन की चैंपियन टीम सीएसके ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ कर दिया है। आरसीबी के साथ खेले गए इस मुकाबले में धोनी की सेना ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। 

22:46 (IST)23 Mar 2019
सिराज ने किया बोल्ड

15वें ओवर में सिराज ने सीएसके को तीसरा झटका दे दिया है। 59 के स्कोर पर ये झटका लगा है। जीत से केवल 12 रन दूर है सीएसके की टीम।

22:35 (IST)23 Mar 2019
जीत के लिए 20 रनों की जरूरत

48 गेंदों का खेल बचा है और सीएसके को जीत के लिए अभी केवल 20 रनों की जरूरत है। रायडू और केदार की जोड़ी इस वक्त मैदान में है। 

22:25 (IST)23 Mar 2019
10 ओवर के बाद का हाल

10 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने दो विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं। रायडू और केदार जाधव की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।

22:18 (IST)23 Mar 2019
रैना के 5 हजार रन पूरे

9 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम ने एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं। वहीं, अगर रैना की बात करें तो उन्होंने आईपीएल करियर में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

22:01 (IST)23 Mar 2019
5 ओवर के बाद सीएसके

5 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी के गेंदबाजों ने सीएसके के बल्लेबाजों को बांधकर रखा है और 14 रन पर एक विकेट गिर गया है। देखना होगा कि रायडू-रैना की जोड़ी किस रणनीति के तहत बल्लेबाजी करते हैं।

21:53 (IST)23 Mar 2019
तीन ओवर के बाद का हाल

71 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने तीन ओवर में एक विकेट खोकर 10 रन बना लिए हैं। रैना-रायडू की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।

21:48 (IST)23 Mar 2019
नवदीप सैनी लेकर आए हैं दूसरा ओवर

इस मैच का दूसरा ओवर नवदीप सैनी लेकर आए थे और इस ओवर में सीएसके के सलामी बल्लेबाज केवल 7 रन बना सके। दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर अभी 8 रन है। रायडू ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा है।

21:40 (IST)23 Mar 2019
रायडू-वाटसन की जोड़ी मैदान में

71 रनों का पीछा करने के लिए रायडू-वाटसन की जोड़ी मैदान में आ गई है। वहीं आरसीबी की तरफ से पहला ओवर लेकर आए हैं युजवेंद्र चहल।

21:33 (IST)23 Mar 2019
आरसीबी के गेंदबाजों पर होगी नजर

70 के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद अब देखना होगा कि आखिर आरसीबी के गेंदबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। 

21:15 (IST)23 Mar 2019
16 ओवर के बाद का हाल

16 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने 8 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। देखना होगा कि क्या आरसीबी 100 के आंकड़े को छू पाता है।

21:06 (IST)23 Mar 2019
आरसीबी को लगा आठवां झटका

59 के स्कोर पर आरसीबी को आठवां झटका लगा है। चहल ताहिर के जाल में फंस गए और केवल 4 रन बनाकर वो आउट हो गए हैं। अभी पहली पारी का 14वां ओवर ही चल रहा है। 

21:06 (IST)23 Mar 2019
आरसीबी को लगा आठवां झटका

59 के स्कोर पर आरसीबी को आठवां झटका लगा है। चहल ताहिर के जाल में फंस गए और केवल 4 रन बनाकर वो आउट हो गए हैं। अभी पहली पारी का 14वां ओवर ही चल रहा है। 

20:56 (IST)23 Mar 2019
आरसीबी को लगा सातवां झटका

नवदीप सैनी 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 53 के स्कोर पर आरसीबी को ये सातवां झटका लगा है। इमरान ताहिर की ये दूसरी सफलता है।

20:50 (IST)23 Mar 2019
जडेजा ने दिया एक और झटका

ग्रैंडहोम से आरसीबी को खासा उम्मीदें थी लेकिन वो 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 50 के स्कोर पर आरसीबी को छठा झटका लगा है। 

20:46 (IST)23 Mar 2019
ताहिर ने दिया एक और झटका

45 के स्कोर पर आरसीबी को लगा विकेटों का पंच, शिवम दूबे 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। आरसीबी की बेहद खराब शुरुआत।

20:37 (IST)23 Mar 2019
हेटमायर हुए आउट

आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे हेटमायर बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर अब 39-4 है।

20:32 (IST)23 Mar 2019
7 ओवर के बाद का हाल

7 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने दो विकेट खोकर केवल 36 रन बनाए हैं। डिविलियर्स और पार्थिव की जोड़ी इस वक्त मैदान में है। 

20:22 (IST)23 Mar 2019
5 ओवर के बाद का हाल

आईपीएल के इस सीजन के पहले मैच में 5 ओवर का खेल हो चुका है और आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। मोईन अली और पार्थिव पटेल की जोड़ी मैदान में है।

20:16 (IST)23 Mar 2019
कप्तान कोहली हुए आउट

चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ही कप्तान कोहली 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 16 के स्कोर पर आरसीबी को पहला झटका लगा है। हरभजन को ये सफलता मिली है।

20:08 (IST)23 Mar 2019
हरभजन सिंह दूसरा ओवर लेकर आए हैं

पहले ओवर में आरसीबी ने 5 रन बंटोरे थे वहीं, दूसरा ओवर लेकर हरभजन सिंह आए हैं और इस ओवर में कोहली-पार्थिव ने 7 रन बटोरे। दो ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर अभी 12 रन है।

19:59 (IST)23 Mar 2019
विराट करेंगे ओपनिंग

इस मैच में टॉस जीतकर एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में आरसीबी की तरफ से कप्तान कोहली पार्थिव के साथ मैदान में उतरेंगे।