FIFA World Cup 2018, Croatia vs Denmark: पेनाल्टी शूटआउट में गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रोएशिया ने रविवार दरे रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 (1-1) से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। निझनी नोवोगोरोड ऐरेना में खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा और अतिरिक्त समय में गोल न होने के कारण मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया जहां क्रोएशिया के तीन खिलाड़ियों ने गोल दागे, डेनमार्क के लिए केवल दो खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए। क्रोएशिया के गोलकीपर सुबासिक ने तीन शानदार बचाव किए जबकि डेनमार्क के कैस्पर श्माइकल केवल दो बार ही गेंद को गोल में जाने से रोक पाए।
डेनमार्क ने मैच में दमदार शुरुआत की और पहले मिनट में ही बढ़त बना ली। डेकमार्क के डिफेंडर जोनास नुडसेन ने दाईं छोर से बॉक्स में थ्रो दिया जिस पर गोल दागकर मैथियास जोग्रेनसन ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी।डेनमार्क की यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी। चौथे मिनट में क्रोएशिया ने आक्रमण किया और स्टार स्ट्राइकर मारियो मांजुकिक ने बॉक्स के अंदर मिले क्रॉस पर शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी। क्रोएशिया को बराबरी का गोल दागने के बाद 11वें मिनट में डेनमार्क के बॉक्स के बाहर फ्री-किक मिली लेकिन इवान पेरीसिक गेंद को गोल में नहीं डाल पाए। पेरीसिक को 29वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाने का एक और मौका मिला लेकिन वह चूक गए।
पहले हाफ के अंतिम क्षणों में एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले मिडफील्डर इवान रेकिटिक ने बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया। हालांकि, वह श्माइकल को भेद नहीं पाए। दूसरे हाफ में दोनों टीमों की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले 20 मिनट में दोनों टीमों ने गेंद पर नियंत्रण बनाने का प्रयास किया जिससे मैच की रफ्तार धीमी हुई और कोई भी टीम बढ़त नहीं बना पाई। मैच के 77वें मिनट में क्रोएशिया ने आक्रमण किया और रियल मेड्रिड से खलने वाले करिश्माई मिडफील्डर लुका मोड्रिक ने बॉक्स के पास से गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश की लेकिन वह गेंद पर सही नियंत्रण नहीं बना पाए।
निर्धारित समय में स्कोर 1-1 रहा और मैच अतिरिक्त समय में गया जहां डेनमार्क का दबदबा देखने को मिला। हालांकि, 117वें मिनट में जोग्रेनसन ने बॉक्स में फारवर्ड एंटे रेबिक को गिरा दिया जिसके कारण क्रोशिया को पेनाल्टी मिली। कप्तान लुका मोड्रिक ने अपने दाईं ओर शॉट मारा जिस पर श्माइकल ने बेहतरीन बचाव किया और मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया। शूटआउट में क्रोएशिया के लिए एंद्रेज करामारिक, मोड्रिक और रेकिटिक ने गोल किए जबकि मिशेल क्रोन-डेली और सिमोन काएर डेनमार्क के लिए गोल दागने में कामयाब रहे। डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिकसन, लासे शोने और जोग्रेनसन गोल करने से चूक गए। मिलान बाडेल्ज और जोसिप पीवारिक डेनमार्क के गोलकीपर को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए। क्रोएशिया क्वार्टर फइनल में शनिवार को मेजबान रूस से भिड़ेगी।
[show_fifa_scorecard id=’22025′]


तीसरे डैनिश खिलाड़ी ने भी गेंद गोलपोस्ट के अंदर कर दिया। वहीं डेनमार्क के शॉट को गोलकीपर ने रोक लिया। दोनों टीम 2-2 पर। आखिरी शूटआउट में क्रोएशिया को बढ़त। 5 में से तीन गोल कर क्रोएशिया ने मैच जीत लिया है।
डेनमार्क को लीड। जवाब में क्रोएशिया ने भी गेंद गोल पोस्ट में डाली। मुकाबला1-1 की बराबरी पर।
डेनमार्क के एरिक्सन ने पेनाल्टी शूटआउट की शुरुआत की। गोलकीपर ने उनके शॉट को रोक लिया। क्रोएशिया के पहले शूटआउट को गोलकीपर ने असफल कर दिया।
अतिरिक्त समय का दूसरा हाफ भी बिना कोई गोल हुए खत्म हो गया। अब मुकाबले को निर्णायक स्थिति तक पहुंचाने के लिए पेनाल्टी शूटआउट होगा। फीफा का यह 28वां मैच होगा जो पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचा है। दोनों ही टीमों को दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए बढ़त बनानी ही होगी।
दूसरे हाफ में क्रोएशिया को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन क्रोएशिया इसका फायदा नहीं उठा पाई। गोलकीपर ने पेनाल्टी बचा लिया। इसके साथ मुकाबले के पेनाल्टी शूटआउट तक जाने की संभावना और बढ़ गई है।
अतिरिक्त समय का पहला हाफ खत्म हो चुका है। 1 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया था। अभी तक दोनों टीमों की ओर से दूसरा गोल नहीं हुआ। 15 मिनट का दूसरा हाफ कुछ देर में शुरू होगा।
अतिरिक्त समय का खेल शुरू हो चुका है। पहले हाफ के पहले पांच मिनट में कोई गोल नहीं हुआ है।
दूसरे हाफ का खेल खत्म होने के बाद भी मैच का कुछ भी फैसला नहीं हो पाया है। अब मैच में 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। इसमें 15-15 मिनट के दो हाफ होंगे।
90 मिनट का खेल खत्म हो गया। मैच अभी भी निर्णायक स्थिति में नहीं है। दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर हैं। 3 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। दोनों ही टीमों को अतिरिक्त समय खेलने का अनुभव नहीं है।
83वें मिनट में मैच रुक गया है। क्रोएशिया के मटियो कोवाचिक चोटिल हो गए हैं। चोट गंभीर नहीं है। मटियो फिर से खेलने के लिए तैयार हैं।
डेनमार्क ने एंड्रियास कॉर्नेलस की जगह एन जोर्गेन्सन को मैदान में उतारा है। पहले हाफ के मुकाबले दूसरा हाफ काफी स्लो है। 20 मिनट का खेल बचा है। दोनों टीमों का संघर्ष जारी है।
दूसरे हाफ में डेनमार्क आक्रामक खेल के मूड में है। उसने आंद्रियास क्रिस्टेनसेन की जगह लासे शोएने को उतारा है। हालांकि, दूसरे हाफ की शुरुआत से ही दोनों टीमें बेहद धीमा खेल रही हैं।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। मुकाबला बराबरी पर है। दोनों टीमें बढ़त बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
पहले हाफ का खेल खत्म। 1 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया था। दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। मैच के शुरुआत में ही दोनों टीमों ने गोल कर दिया था। दूसरे हाफ में दोनों टीमें जीत के लिए जोर आजमाइश करेंगी। ऐसे में दूसरे चरण में मुकाबले के रोचक होने की पूरी उम्मीद है।
मैच के पहले ही 4 मिनट के अंदर दो गोल हो चुके हैं। दोनों ही टीमें अगले दौर में जाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं।
डेनमार्क के पहले गोल का जवाब देने में क्रोएशिया ने देर नहीं की। चौथे ही मिनट में क्रोएशिया के मारियो मांजुकिच ने भी गोल दागकर टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी।
डेनमार्क और क्रोएशिया के बीच मैच शुरु हो चुका है। दूसरे ही मिनट में डेनमार्क ने गोल दागकर 0-1 की बढ़त बना ली है। डेनमार्क के मथियास जोर्गेनसन ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
डेनमार्क का डिफेंस अच्छा रहा है, लेकिन क्रोएशिया के खिलाफ क्या टीम उसी तरह अपने घेरे का बचाव कर पाएगी जिस तरह से करती आई है यह देखने वाली बात होगी। 1998 में फ्रांस में खेले गए विश्व कप में डेनमार्क ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वह कोशिश करेगी की उसी सफलता को दोहरा पाए।
ग्रुप दौर के अपने आखिरी मैच में डेनमार्क ने फ्रांस जैसी टीम को गोलरहित बराबरी पर रोका था। इस मैच से उसके मनोबल में इजाफा हुआ होगा और वह आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।
गोलकीपर: डेनिजेल सुबासिक, लोवरो कालिनीक और डोमिनीक लिवाकोविक।
डिफेंडर: वेद्रन कोलुर्का, डोमागोज विदा, इवान स्ट्रिनीक, डेजान लोवरेन, सिमे वसाल्जको, जोसिप पीवारिक, टिन जेडवेज, डुजे सालेटा कार।
मिडफील्डर: लुका मोड्रिक, मटिओ कोवाचिक, इवान रेकिटिक, मिलान बाडेल्ज, मासेर्लो ब्राजोविक और फिलिप ब्राडेरिक।
फॉरवर्ड: मारियो मांजुकिक, इवान पेरीसिक, निकोला कालिनीक, एंद्रेज करामारिक, मार्को पीजासा और एंटे रेबिक।
गोलकीपर- कैस्पर श्माइकल, जोनास लोस्सल, फेडेरिक रोनबो
डिफेंडर- सिमोन काएर, आंद्रेस क्रिस्टेनसन, माथियास जोर्गेनसन, जानिक वेस्टरगार्ड, हेनरिक डाल्सगार्ड, जेंस स्ट्रेगर लार्सेन, जोनास नु़डसेन
मिडफील्डर : विलियम क्विस्ट, थोमस डेलाने, लुकास लेरागर, लासे शोने, क्रिस्टियन एरिकसन, मिशेल क्रोन-डेली
स्ट्राइकर : पियोने सिस्टो, मार्टिन ब्राथवैट, आंद्रेस कोर्निलियुस, विक्टर फिश्चेर, युसुफ पोल्सन, निकोलाई जोर्गेनसन, कास्पर डोलबर्ग।