Cristiano Ronaldo walks off Ground: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में स्विट्जरलैंड (Switzerland) को 6-1 से हराकर पुर्तगाल (Portugal) की टीम 16 साल बाद वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। इस मैच में पुर्तगाल (Portugal) के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को फर्स्ट इलेवन नें जगह भी नहीं दी गई थी। पुर्तगाल (Portugal) टीम के मैनेजर सैंटोस ने रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के जगह गोंकालो रामोस को शामिल किया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल दागे। इस मैच को जीतने के बाद टीम के खिलाड़ी फैंस के साथ जश्न मना रहे थे, लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) टीम छोड़ कर मैदान के बाहर चले गए।

जश्न के दौरान टीम के साथ नहीं दिखे रोनाल्डो (Ronaldo was not seen with the team during the celebration)

स्विट्जरलैंड को हराने के बाद पुर्तगाल की टीम के सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे। लेकिन इस जश्न में रोनाल्डो शामिल नहीं थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो जश्न के वक्त टीम के साथ शामिल नहीं हुए और वह मैदान छोड़कर बाहर जाते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के इस बर्ताव के लिए उनकी आलोचना की है।

इस मैच से पहले टीम के कोच और उनके बीच सब्सिट्यूट को लेकर विवाद हुआ था। रोनाल्डो को पिछले मुकाबले में आखिरी समय में साउथ कोरिया के खिलाफ सब्सिट्यूट किया गया था। इससे रोनाल्डो खुश नहीं थे। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई थी। बता दें कि दुनिया के महानतम फुटबॉलरों की लिस्ट में शामिल 37 वर्षीय रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड से निकलने के बाद फिलहाल किसी क्लब में शामिल नहीं हैं।

मोरक्को ने स्पेन को 3-1 से हराया (Morocco beat Spain 3-0)

मोरक्को ने फुटबॉल विश्व कप के प्री क्वार्टरफाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। विश्व कप के मोरक्को ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। मोरक्को की टीम इससे पहले 1986 में प्री क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया था। अगर इस लिहाज से देखा जाए तो इतिहास में पहली बार मोरक्को की टीम अंतिम 8 में जगह बनाने में कामयाब हुए। इस मैच में मोरक्को के गोलकीपर यासिन बोनो ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी।