पुर्तगाल और अल नस्र के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है। अल नस्र क्लब ने बुराइदाह स्थित किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में अल-फीहा (Al-Feiha) के खिलाफ मैच में फ्री किक गोल दागा। इस गोल के बाद उन्होंने ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले को लेकर बड़बोलेपन में बयान दे दिया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया रिकॉर्ड
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो के इस गोल की बदौलत अल-नासर ने इस सीजन में अपना पहला मुकाबला जीता. रोनाल्डो ने यह गोल फ्री-किक पर दागा. उनके करियर का यह 899वां गोल था. वह अब दुनिया के पहले ऐसे फुटबॉलर बन गए हैं, जिन्होंने 2002 में डेब्यू करने के बाद से 23 सीजन से फ्री-किक पर एक गोल किया है. रोनाल्डो ने अपने करियर में 64वीं बार फ्री-किक पर गोल किया है.
रोनाल्डो ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बयान
उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैं अच्छा खेल रहा हूं। मैं अब भी ड्रिबल कर सकता हूं, गोल स्कोर कर सकता हूं, शूट कर सकता हूं और जंप कर सकता हूं। जिस दिन मुझे लगता है कि मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं मैं बैग पैक करके चाल जाऊंगा।’
उन्होंने कहा, “जल्द ही मैं अपने करियर में 900 गोल पूरे कर लूंगा और उसके बाद 1,000 को पार कर लूंगा। मैं इस लक्ष्य तक पहुंचना चाहता हूं। 41 की उम्र का मुझे नहीं पता? यही कारण है कि मैंने आपसे कहा कि मैं वर्तमान को छोड़ना चाहता हूं। लेकिन अगर मुझे चोटें नहीं लगती हैं, तो यह सब अलग हो सकता है। मैं 1,000 गोल तक पहुंचना चाहता हूं। मेरे लिए यह फुटबॉल में सबसे अच्छा लक्ष्य है।”
इसी दौरान उन्होंने ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले पर भी निशाना साधा। पेले ने 672 गोल दागे हैं। रोनाल्डो से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उनमें और मुझ में एक अंतर है। मेरे सारे गोल के वीडियो हैं।’