क्रिस्टियानो रोनाल्डो (CRISTIANO RONALD) और जॉर्जिना रोड्रिग्ज (GEORGINA RODRIGUEZ) दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध कपल में से एक हैं। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 42 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। जॉर्जिना रोड्रिग्ज के भी साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। रोनाल्डो और जॉर्जिना एडवरटाइजिंग कैंपेन से भी अच्छी कमाई करते हैं। मॉडल और इंस्टाग्राम इन्फ्लयूंसर (Instagram) जॉर्जिना रोड्रिग्ज कथित तौर पर उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए ब्रांड्स से हर माह कुल 8,000 यूरो मिलते हैं, लेकिन यह उनकी एकमात्र आय नहीं है।
स्पेनिश टीवी शो ‘वीवा ला विडा’ के मुताबिक, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जॉर्जिना के बैंक खाते में हर महीने करीब एक लाख यूरो (करीब 82.65 लाख रुपए) ट्रांसफर करते हैं। रोनाल्डो यह राशि जॉर्जिना को कथित तौर पर बच्चों की देखभाल और अन्य खर्चों के लिए देते हैं। रोनाल्डो जब घर से दूर रहते हैं तो जॉर्जिना ही उनके बच्चों की देखभाल करती हैं। ब्रिटिश मीडिया ने स्टार फुटबॉलर द्वारा गर्लफ्रेंड को दी जाने वाली इस राशि को ‘सैलरी’ जैसा बताया है।
रोनाल्डो ने इससे पहले जॉर्जिना को एक कार गिफ्ट की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में उस कार की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई थी। रोनाल्डो और जॉर्जिना शाही जीवनशैली जीते हैं। जॉर्जिना के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गईं तस्वीरों में इसकी झलक भी देखने को मिलती है। जॉर्जिना और रोनाल्डो 2017 से एक साथ हैं। उनकी लैविश लाइफस्टाइल की झलक आप नीचे तस्वीरों और वीडियो में देख सकते हैं।
बता दें, मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक शादी नहीं की है। हालांकि, वे कई महिलाओं के साथ रिलेशन में रह चुके हैं। उनके अलग-अलग महिलाओं से 4 बच्चे हैं। रोनाल्डो और जार्जिना रोड्रिग्ज पिछले 5 साल से लिव इन में हैं। दोनों की एक 3 साल की बेटी भी है।
रोनाल्डो और जॉर्जिनी की बेटी का नाम एलाना मार्टिना डॉस सैंटोस एवेइरो है। पिछले साल 28 अक्टूबर को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि उनकी गर्लफ्रेंड और पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं।
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर जार्जिना के दैनिक जीवन को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई है। इसमें बताया गया है कि कैसे स्पेनिश मॉडल जॉर्जिना एक ही समय में मां, बिजनेसवुमन, पार्टनर और एक इन्फ्लूयंसर की भूमिका निभा रही हैं। जार्जिना मशहूर फैशन ब्रांड गुच्ची की मॉडल रह चुकी हैं।
रोनाल्डो और जॉर्जिना की पहली मुलाकात मैड्रिड में एक शोरूम में हुई थी। जार्जिना ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘रोनाल्डो के साथ पहली मुलाकात गुच्ची के शोरूम में एक इवेंट के दौरान हुई थी। वहां मैंने पहली बार उन्हें देखा था। इवेंट से लौटते समय हम साथ थे। मुझे पहली नजर में ही रोनाल्डो से प्यार हो गया था। कुछ दिन बाद दूसरे ब्रांड के इवेंट में हमने एक दूसरे को फिर देखा। उसके बाद हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया।’
जार्जिना रोड्रिग्ज को डेट करने से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो पूर्व मिस स्पेन डेजियर कोर्डेरो के साथ रिलेशनशिप में थे। साल 2017 में रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी ख्वाहिश सात बच्चों का पिता बनने की है।