Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) ने 2.5 करोड़ की कार गिफ्ट की। इस समय क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने कोई क्लब का ऑफर स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में कुछ लोग उनको बेरोजगार भी कह रहे हैं। रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना ने क्रिसमस (Christmas) के मौके पर अपने बॉयफ्रेंड को एक रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) कार भेंट की। इसका वीडिया जॉर्जिना (Georgina Rodriguez) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) यह खास तोहफा देखकर हैरान रह गए।

Georgina Rodriguez ने इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो शेयर की

जार्जिना ने इंस्टाग्राम पर लग्जरी कार की वीडियो पोस्ट की, जिसमें लिखा, मैजिक क्रिसमस नाइट। इसके बाद तो लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए। कई लोगों ने दोनों को क्रिसमस की बधाई तो कई ने गिफ्ट देने को लेकर आलोचना भी की। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बॉयफ्रेंड के पैसे से बॉयफ्रेंड को ही गिफ्ट दे रही हो। एक यूजर ने लिखा बेरोजगार बॉयफ्रेंड को 2.5 करोड़ की कार गिफ्ट में मिली।

Cristiano Ronaldo परिवार के साथ मना रहे हैं छुट्टियां

रोनाल्डो इस समय परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। पिछला कुछ महीना रोनाल्डो के लिए चीजें ठीक नहीं चल रही है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हेग के साथ हुए मनमुटाव के कारण भी सुर्खियों में रहे थे। इसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने क्लब की आलोचना की, जिसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आपसी सहमति के बाद रोनाल्डो से करार खत्म कर दिया।

FIFA World Cup में अंतिम-8 में ही बाहर हो गई थी पुर्तगाल

रोनाल्डो के फीफा वर्ल्ड कप भी कुछ अच्छा नहीं रहा। टीम को अंतिम-8 में हार का सामना करना पड़ा। रोनाल्डो को अंतिम कुछ मैचों में बेंच पर बैठा दिया गया। पुर्तगाल को मोरक्को से अंतिम-8 में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद रोनाल्डो ने कहा कि वो पुर्तगाल के लिए अपना आखिरी मैच खेला है। हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि कभी नहीं की कि वह अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास ले रहे हैं।