खेल संबंधी उपकरण और परिधान निर्माता कंपनी नाइकी ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे दुष्कर्म के आरोप पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाइकी का रोनाल्डो के साथ एक अरब डॉलर (9,673 करोड़ रुपये) का करार है। नाइकी का कहना है कि वह बेहद करीबी से रोनाल्डो के दुष्कर्म मामले पर नजर बनाए रखेंगे। इसके साथ ही रोनाल्डो के साथ करार करने वाले ‘ईएस स्पोर्ट्स’ ने भी नाइकी की तरह इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की है। नाइकी ने कहा कि वह इस विवाद को लेकर गहरी चिंता में है । नाइके के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इन आरोपों को लेकर चिंतित हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं।’’
उल्लेखनीय है कि रोनाल्डो ने अमेरिका की एक महिला केथरीन मेयोर्गा के साथ 2009 में लास वेगास के होटल के कमरे में दुष्कर्म की घटना से साफ इनकार किया है। इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए नाइकी ने कहा, “हम इस परेशान कर देने वाले मामले से बेहद चिंतित हैं और करीबी तौर पर इस मामले पर अपनी नजर बनाए रखेंगे।”
समर्थन में जुवेंटस: इटालियन चैम्पियन जुवेंटस ने अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर लगे बलात्कार के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि अमेरिकी मॉडल के दावों से इस पुर्तगाली फुटबॉलर को लेकर उसकी राय नहीं बदलेगी. जबकि अमेरिकी खेल सामान निर्माता नाइके ने कहा कि वह इन आरोपों से चिंतित है ।
सीरिए चैम्पियन जुवेंटस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले कुछ महीने में जबर्दस्त प्रतिबद्धता और पेशेवरपन दिखाया है, जिसकी जुवेंटस में सभी तारीफ करते हैं। यह घटना 10 साल पुरानी है और इससे हमारी राय नहीं बदलेगी।’’
