भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने धर्म और जाति के नाम पर फैलायी जा रही नफरत और हिंसा को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया है। अश्विन ने कहा है कि मैं इस तरह की चीजें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा..चाहे जो हो जाए। बता दें कि पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसने जाति और धर्म के नाम पर सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है। फिर चाहे वो महाराष्ट्र में कोरेगांव हिंसा हो या फिर यूपी में कासगंज हिंसा। कई मौकों पर ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें सोशल मीडिया के जरिए साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम भी किया गया। क्रिकेटर अश्विन ने इन्हीं सब मुद्दों पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। अश्विन ने लिखा- कुछ मशहूर शख्सियतें सोशल मीडिया में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जो मुझे पसंद ना करते हों और भले ही मेरी आलोचना करें लेकिन एक बात है..मैं किसी भी कीमत पर धर्म और जाति के नाम पर इस तरह की नफरत बर्दाश्त नहीं करूंगा। जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो भी एक तरह का नस्लवाद है..मैं इन लोगों से निपटने के लिए तैयार हूं।

अश्विन की ये ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है। लोग उनके इस तरह से आवाज़ उठाने को एक सही और साहसिक कदम बता रहे हैं। लोग उनकी तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि हम में से हर किसी को इस तरह से अपनी आवाज़ जरूर उठानी चाहिए। लोग लिख रहे हैं कि आप एक अच्छे क्रिकेटर तो थे ही अब एक एक अच्छे इंसान के तौर पर भी सामने आ रहे हो।

https://twitter.com/gawinsouza/status/960874141686607872

अश्विन भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। वह पहले वनडे टीम का भी अभिन्न अंग थे लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने की सोची और युवा स्पिन गेंदबाजों-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया। इन दोनों ने मौके का ऐसा फायदा उठाया कि अश्विन की वनडे टीम में वापसी मुश्किल हो गई है।