प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। भूमि पूजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम हस्तियां और दुनियाभर से आए संत मौजूद रहे थे। इस मौके पर भारतीय खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी और एकता का संदेश दिया था। उसी क्रम में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी एक ट्ववीट कर लोगों से राम को आचरण में उतारने की अपील की। साथ ही धर्म के एजेंटों से बचने की भी सलाह दी।
कैफ ने लिखा, ‘मैं गंगा-जमुना की तहजीब (संस्कृति) वाले शहर इलाहाबाद में पला-बढ़ा हूं। मुझे करुणा और सम्मान की प्रतीक रामलीला देखना काफी पसंद रहा है। भगवान राम ने हर किसी के अंदर अच्छाई देखी। हमें उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि नफरत के एजेंटों को प्यार और एकता के रास्ते में न आने दें।’ भूमि पूजन के मौके पर क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, अमित मिश्रा और पहलवान साक्षी मलिक समेत कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं थीं।
कैफ के इस संदेश पर फैंस का पूरा समर्थन देखने को मिला। लोगों ने उनकी तारीफ की है। हालांकि, कुछ लोग एकता का संदेश देने के कारण उन पर भड़के भी। उन्होंने कैफ के लिए अनाप-शनाप लिखा। बता दें कि कैफ ने इंटरनेशनल योगा डे पर योग करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। हालांकि, उन तस्वीरों के कारण भी वे कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे थे। इसके बावजूद कैफ ने फिर से सद्भावना का संदेश देकर कट्टरपंथियों के मुंह बंद कर दिए।
Sir you are always a sensible guy
just some illiterate will now abuse you because they cant see harmony and peace
bachke sahab
FATWA jaari kar dega koi— Gaurav Taparia (@whogaurav24) August 5, 2020
We Belong to this Kaif Bhai
We are same Bro…. pic.twitter.com/dZrbW4wN4N— Tonu Shukla (@TonuShukla09) August 5, 2020
मोहम्मद कैफ उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग के कारण भी दुनिया भर में नाम कमाया। कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट में 624 तो 125 वनडे में 2753 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में नैटवैस्ट सीरीज के फाइनल में खेली गई उनकी पारी की अब भी चर्चा होती है। कैफ भी उसे अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक मानते हैं।
कैफ भाई हम बडी तकलीफ मे है इसलिए प्लीज प्लीज प्लीज ,,,,,, आप जैसे दो कौडी के इन्सान सिर्फ यही कर सकता है ये गंगा जमुनी तहजीब सब बकवास साबित हुई
— Farooqnadir (@Farooqnadir1) August 5, 2020
ईद की बधाई बहुसंख्यक हिन्दू देता है। आप मुसलमान हैं तो राम जन्मभूमि के शिलान्यास की बधाई आपको भी देनी चाहिये। लेकिन देख रहा कि ज़्यादातर सेक्युलर मुस्लिम चुप हैं या तंज कस रहें हैं। क्या सद्भाव एक तरफ़ा होता है ? या आपको लगता है कि गंगा-जमुनी तहज़ीब का ठेका बस हिन्दूओं का है।
— पुष्पेंद्र कुमार खण्डेलवाल (@PkMbaLlb) August 5, 2020