भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में युवराज सिंह ने तीन साल बाद वापसी की है। शुक्रवार (6 जनवरी) को एमएसके प्रसाद की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान किया। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम युवराज का ही था। टीम में जगह मिलने की खबर जब जारी हुई तो इस पर युवराज का खुशी भरा ट्वीट भी सामने आया। हालांकि उन्‍होंने तुरंत इसे डिलीट कर दिया। युवी ने पीटीआई के ट्वीट को रीट्वीट किया और अपनी खुशी जाहिर की। उन्‍होंने लिखा, ”ये बेबी तरा ला ला ला…” लेकिन तुरंत बाद ही उन्‍होंने इसे हटा दिया। इसके बाद उनके अकाउंट से दूसरा कोई ट्वीट नहीं हुआ। यह सामने नहीं आया कि युवराज ने ट्वीट को डिलीट क्‍यों किया।

युवराज को वनडे के साथ ही टी20 टीम में भी जगह दी गई है। उन्‍होंने आखिरी बार साल 2013 में वनडे और 2016 में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। टेस्ट टीम से भी वह दिसंबर 2012 से बाहर हैं। उन्‍होंने आखिरी बार 11 दिसंबर 2013 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में वनडे खेला था। युवराज की टीम में वापसी ने कई लोगों को हैरत में डाला है। उन्‍होंने इस साल रणजी ट्रॉफी में भी ऐसा कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। साल 2012 के बाद से युवराज का 19 वनडे में 18.53 का मामूली औसत है।

yuvraj singh, yuvraj singh indian cricket team, yuvraj singh team india, yuvraj tweet, yuvraj cricket, india england ODI team, cricket
युवराज सिंह की ओर से किए गए ट्वीट का स्‍क्रीनशॉट। यह ट्वीट बाद में हटा दिया गया।

इस साल रणजी सीजन में अगर युवराज के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पता चलता है किे उन्‍होंने पांच मैच खेले हैं। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक बने। युवी ने बड़ौदा के खिलाफ 260 और मध्‍य प्रदेश के खिलाफ 177 रन की दो बड़ी पारियां खेलीं। वहीं दलीप ट्रॉफी में वे खेले थे लेकिन वे नाकाम रहे थे। उनके चयन को लेकर चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने बताया कि युवराज ने घरेलू स्‍तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।