बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज युवराज सिंह बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में उतरते ही 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। 28 साल बाद भारत ने जब 2011 में विश्व विजेता का तमगा हासिल किया था तब युवराज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट मिला था। युवराज को आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्हें 2007 में पहले टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंद पर छह छक्के मारने के लिए भी जाना जाता है। युवराज ने अभी तक 299 मैचों में 8,622 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। युवराज ने इस मौके पर ट्वीट किया, ”300वां मैच! मुझे यकीन है कि मेरे पैरेंट्स, गुरु, दोस्त और मेरे चाहने वाले आज मुझ पर गर्व कर रहे होंगे।” युवी का यह ट्वीट बेहद पसंद किया गया है। इसे 46 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 10,000 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। युवराज की पत्नी हेजल कीच ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ”300!!!!!! जी हां, हमें गर्व है! आप बेहद खूबसूरत इंसान हैं! आप मर्दों के बीच एक हीरो हैं।”
300!!!!!!!!!! Oh yes indeed we are proud!!! You beautiful human! Youre a hero amongst men ❤️
— Hazel Keech (@hazelkeech) June 15, 2017
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने युवराज को गुरुवार को 300वां एकदिवसीय मैच खेलने पर बधाई दी है। इंग्लैंड में एजबेस्टन मैदान पर चल रहे इस अहम मुकाबले में कमेंट्री कर रहे गांगुली ने ट्वीट करते हुए युवराज को बधाई देते हुए लिखा है, “युवराज सिंह आपने जो कुछ भी हासिल किया उस पर गर्व है.. 300वां मैच बड़ी उपलब्धि है। आप उम्रदराज होने से पहले एक और विश्व कप खेलें।” 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम के युवराज के साथी हरभजन सिंह ने भी एक वीडियो संदेश जारी कर युवराज को बधाई दी है।
हरभजन ने अपने वीडियो संदेश में कहा है, “हैलो दोस्तों.. आज मैं आपसे एक विशेष शख्स के बारे में बात करने जा रहा हूं जो मेरे दिल के काफी करीब है। मेरा दोस्त.. मेरा भाई..युवराज सिंह।” उन्होंने कहा, “युवी आज भारत के लिए अपना 300वां मैच खेल रहे हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। बधाई हो युवी, इतने साल और इतने मैच खेलने के लिए। जब हम युवा थे हमने नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा और तुम 300 एकदिवसीय। भगवान का आर्शिवाद हमारे साथ रहा है। लेकिन, हमारी दोस्ती इतने वर्षो तक एक ही रही।”
उन्होंने कहा, “आप विजेता खिलाड़ी हो। युवी आप मैदान और मैदान के बाहर भी विजेता हो। मैं उम्मीद करता हूं कि आज 300वें मैच में भी आप जीत हासिल करोगे। मैं दुआ करता हूं कि आपको आज मैन ऑफ द मैच चुना जाए। भगवान आपको खुश रखे भाई। मुझे आप पर गर्व है।”

