UPW W vs GG W Match Live Streaming Free, TV Channels, Online Apps in India: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 14वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स का सामना गुजरात जायंट्स से होगा। दोनों टीमों ने अभी तक 5-5 मैच खेले हैं और दो-दो मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। गुजरात और यूपी दोनों के 4-4 अंक हैं। गुजरात जायंट्स अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है।
WPL 2026: मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह, DC की उम्मीद बरकरार; ये है पूरा गणित
वहीं यूपी वॉरियर्स का नेट रनरेट गुजरात से अच्छा है और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। इस मुकाबले में दोनों के लिए जीत हर हाल में जरूरी है। जिस टीम को भी इस मैच में हार मिलेगी, उसकी आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। यूपी वॉरियर्स पहले तीन मैचों में लगातार हार के बाद अपने पिछले दोनों मैच जीती है। वहीं गुजरात ने पिछले तीनों मुकाबले गंवाए हैं।
यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स WPL 2026 लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स:-
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का 14वां मैच कब खेला जाएगा?
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का 14वां मैच गुरुवार (22 जनवरी 2026) को खेला जाएगा।
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का 14वां मैच कहां खेला जाएगा?
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का 14वां मैच वडोदरा के बीसीए क्रिकेट स्टेडियम को खेला जाएगा।
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का 14वां मैच किस समय शुरू होगा?
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का 14वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 के 14वें मैच का टॉस कब होगा?
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 के 14वें मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7बजे होगा।
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 के 14वें मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 के 14वें मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 के 14वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
- यूपी वॉरियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 14वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Women's Premier League, 2026
Gujarat Giants
UP Warriorz
Match Yet To Begin ( Day – Match 14 )
Match begins at 19:30 IST (14:00 GMT)
दोनों टीमों के स्क्वाड
यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, क्लोए ट्रॉयन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल, चार्ली नॉट।
गुजरात जायंट्स: एश्लेग गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फूलमाली, जिंतीमानी कलिता, काश्वी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी।
