World Cup 2019, India vs Bangladesh: बांग्लादेश-भारत के बीच खेले गए अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने 96 रनों से विराट जीत हासिल की है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन और रोहित शर्मा इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और विजय शंकर भी फ्लॉप रहे लेकिन केएल राहुल ने कमाल की पारी खेली वहीं, धोनी भी शानदार लय में दिखे । दोनों ने शानदार शतक जड़ा जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 360 रनों का विराट लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में जब बांग्लादेश की टीम मैदान में उतरी तो सलामी बल्लेबाज लिटन दास और सौम्य सरकार ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बुमराह ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच में नया मोड़ लाया। इसके बाद मुशफिकुर ने एक उम्मीद जरूर जताई और 90 रनों की पारी खेली लेकिन कुलदीप यादव और चहल ने कमाल की गेंदबाजी की जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 50 वें ओवर तक केवल 262 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई जिसके चलते भारत ने इस मैच को 96 रनों से जीत लिया है। बता दें कि ये अभ्यास का पहला मैच था। अब वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से होगा और इस कड़ी में भारत का पहला मैच 5 जून को होना है।
World Cup 2019, Ind vs Ban ODI Cricket Score: Full Scorecard

Highlights
262 के स्कोर पर बांग्लादेश की टीम सिमट इसके चलते टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 96 रनों से जीत लिया है। कमाल का प्रदर्शन।
38 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर अब 200 के पार चला गया है। भारत को लगातार विकेट चटकाने होंगे वहीं बांग्लादेश को साझेदारी की दरकार है।
169 के स्कोर पर चहल ने लगातार दूसरा झटका बांग्लादेश की टीम को दिया है और मिथुन बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं।
360 रनों के जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने 30 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं। लिटन दास अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे लिटन दास ने कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। बांग्लादेश का स्कोर अब 121 पर पहुंच गया है।
20 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। लिटन दास अच्छी लय में दिख रहे हैं।
14 ओवर का खेल हो चुका है और 360 के जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने 69-2 बना लिए हैं। भारत को विकेट की तलाश है।
सौम्य सरकार के आउट होने के बाद शाकिब अल हसन आए थे और बुमराह ने उन्हें आउट कर दिया है। 49 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है।
8 ओवर का खेल हो चुका है और बांग्लादेश की टीम ने 47 रन बना लिए हैं। लिटन दास और सौम्य सरकार अच्छी लय में दिख रहे हैं। भारत को विकेट की तलाश है।
तीन ओवर का खेल हो चुका है और सौम्य सरकार और लिटन दास की जोड़ी ने टीम का स्कोर 22 रनों पर पहुंचा दिया है।
360 रनों के जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए शमी पहला ओवर लेकर आए थे और इस ओवर की 5वीं गेंद पर सरकार ने चौका जड़ा तो अगली गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का जड़ा।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और धोनी के शतक के दम पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 360 रनों का लक्ष्य दिया है।
केएल राहुल के बाद एमएस धोनी ने भी शानदार शतक जड़ दिया है। टीम इंडिया का स्कोर अब 300 के पार चला गया है।
केएल राहुल के आउट होने के बाद अब हार्दिक पंड्या मैदान में आ गए हैं। विराट स्कोर की ओर बढ़ रही है टीम इंडिया।
43 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया का स्कोर अब 265 पर पहुंंच गया है। केएळ राहुल कमाल का शतक जड़कर आतिशी लय में खेल रहे हैं।
41 वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। टीम का स्कोर अब 250 के पार चला गया है।
39 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 239 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं, जबकि धोनी अच्छी लय में दिख रहे हैं।
36वें ओवर में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर केएल राहुल और धोनी के कमाल के चलते 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।
32 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं। धोनी और केएल राहुल के बीच अब 75 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है।
विजय शंकर के आउट होने के बाद मैदान में एमएस धोनी आए थे और उन्होंने चौके के साथ अपना खाता खोला है। 115 पर पहुंच गया है टीम इंडिया का स्कोर।
22 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और टीम इंडिया ने विजय शंकर के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। एमएस धोनी अब मैदान में आ गए हैं।
मैच का 20वां ओवर लेकर आए थे रूबेल और इस ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का चौका जड़ा है। टीम का स्कोर अब 88 पर पहुंच गया है।
87 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा है। अच्छी लय में दिख रहे कोहली 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और एक रन बनाकर एलबीडब्लयू आउट हो गए।
बारिश रुकते ही खेल शुरू किया गया। दो गेंदों का खेल होते ही एक बार फिर बूंदाबादी शुरू हो गई। जिस कारण मैच को रोक दिया गया है।
मैच शुरू होने से पहले बूंदाबांदी की वजह से मैदान को कवर करके रख दिया गया है। बारिश की वजह से मैच देर से शरू किया जा सकता है।
केदार जाधव चोट की वजह से मंगलवार को भी मैदान में अभ्यास के लिए नहीं उतर पाएंगे। केदार जाधव न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच में हिस्सा नहीं लिया था।
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की कोशिश बांग्लादेश के सामने बड़ा स्कोर बनाने की होगी।