World Cup 2019, India vs Bangladesh: बांग्लादेश-भारत के बीच खेले गए अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने 96 रनों से विराट जीत हासिल की है। इस मैच  में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन और रोहित शर्मा इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और विजय शंकर भी फ्लॉप रहे लेकिन केएल राहुल ने कमाल की पारी खेली वहीं, धोनी भी शानदार लय में दिखे । दोनों ने शानदार शतक जड़ा जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 360 रनों का विराट लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब बांग्लादेश की टीम मैदान में उतरी तो सलामी बल्लेबाज लिटन दास और सौम्य सरकार ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बुमराह ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच में नया मोड़ लाया। इसके बाद मुशफिकुर ने एक उम्मीद जरूर जताई और 90 रनों की पारी खेली लेकिन कुलदीप यादव और चहल ने कमाल की गेंदबाजी की जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 50 वें ओवर तक केवल 262 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई जिसके चलते भारत ने इस मैच को 96  रनों से जीत लिया है। बता  दें कि ये अभ्यास का पहला मैच था। अब वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से होगा और इस कड़ी में भारत का पहला मैच 5 जून को होना है।

World Cup 2019, Ind vs Ban ODI Cricket Score: Full Scorecard