Kohli to acheive 20k run mark in international cricket: आईसीसी विश्व कप-2019 का 34वां मुकाबला वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला जाएगा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। कोहली इस मैच अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 20 हजार रन पूरे कर सकते हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने से कोहली महज 37 रन दूर हैं। अगर आज कोहली 37 रन बना लेते हैं तो वे विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 20 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर बलस्टर सचिन तेंदुलकर और कॅरीबियाई दिग्गज ब्रायन लारा के नाम है।

तेंदुलकर और लारा ने ये कीर्तिमान 453 पारियों में छुआ था वहीं कोहली इसे मात्र 417 परियों में पा लेंगे। इस सूची में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का नाम आता है। पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार रन पूरे किये थे। इतना ही नहीं अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 20 हजारी बनने वाले कोहली भारत के तीसरे जबकि विश्‍व के 12वें बल्‍लेबाज बन जाएंगे। इस से पहले भारत के लिए सचिन और राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं। भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 34,357 और राहुल द्रविड़ ने 24,208 रन बनाए हैं।

बता दें वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में भारत जीत दर्ज़ कर सेमीफइनल में जगह पक्की करना चाहेगा। टीम की बात की जाए तो इस मैच में भारत कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब भी अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार हैट्रिक ली थी।