World cup 2019, semifinal equations: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 अपने आखिरी मुकाम पर है। लीग स्टेज का खेल लगभग खत्म हो गया है और सेमीफाइनल्स शुरू होने वाले हैं। डेढ़ महीने तक 10 देशों के बीच खेले गए इस विश्वकप में आखिरकार ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इन चरों में भारत और ऑस्ट्रेलिया का अभी एक-एक मैच बाकी है। ऐसे में अभी ये तय नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम किस से सेमीफाइनल मुक़ाबले में भिड़ेगी। लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन किस से मैच खेलेगा। आइए नज़र डालते हैं इस से जुड़े कुछ समीकरणों पर-
अंकतालिका में न्यूज़ीलैंड 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर ही रहेगा वहीं मेजबान इंग्लैंड 12 अंकों के साथ तीसरे पर। अब बात पहले और दूसरे की है जो अभी तक तय नहीं हुआ है। इस समय भारत 13 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है वहीं ऑस्ट्रेलिया 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी मैच में हार जाता है और भारत श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत जाता है तो भारत शीर्ष पर पहुंच जाएगा। ऐसी स्थिति में पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच।
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मैच जीत जाता और भारत श्रीलंका से हार जाता है तो ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बना रहेगा और उस स्थिति में पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा इंग्लैंड और भारत के बीच। वहीं अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों अपने आखिरी मैच में हार या जीत जाते हैं तो अंकतालिका में कोई बदलाव नहीं होगा और ऐसी स्थिति में पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा इंग्लैंड और भारत के बीच होगा।