Most Wicket In World cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप ट्रॉफी उठाने के सपने को साकार कर लिया। इंग्लैंड की टीम पहली बार विश्व विजेता बनी है। इस टूर्नामेंट में पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में हारकर पहले ही बाहर हो गया था। लेकिन उसके तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होने लगातार दूसरे विश्व कप में गोल्डन बॉल का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने पिछले विश्व कप में भी सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। स्टार्क ने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 18.59 के औसत से 27 विकेट चटकाए। ये विश्वकप के इतिहास में एक टूर्नामेंट में चटकाए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।
इससे पहले यह उपलब्धि उनके हमवतन और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने नाम दर्ज थी। मैक्ग्रा ने साल 2007 के विश्व कप में 26 विकेट झटके थे। स्टार्क ने 2015 विश्व कप में 8 मैच में 22 विकेट चटकाए थे और अपने देश को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, साल 2011 के विश्व कप में पाकिस्तानी दिग्गज शहीद अफरीदी और भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने 21-21 विकेट चटकाए थे। 2007 के विश्व कप में शॉन टैट और मुथैया मुरलीधरन ने 23-23 विकेट लिए थे। श्रीलंका के चामिंडा वास ने साल 2003 के विश्व कप में 23 विकेट चटकाए थे।
इस विश्वकप में स्टार्क ने एक ही मैच में दो बार 5-5 विकेट लिए। स्टार्क के अलावा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने यह कारनामा किया है। विश्व क्रिकेट में 23 साल बाद ऐसा हुआ है जब विश्व कप कोई ऐसी टीम नहीं जीती, जो पहले जीत चुकी हो। 1996 में श्रीलंका ने पहली बार विश्व कप जीता था। तब से लेकर 2015 तक कोई नया विश्व विजेता नहीं बना। वही टीमें विश्व कप जीतती आईं थीं, जो पहले जीत चुकी थीं, लेकिन इस बार इतिहास बदला और क्रिकेट जगत को नया विश्व चैंपियन देखने को मिला।