World Cup 2019 : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 में बांग्लादेश ने अपने सफर का आगाज शानदार किया। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए बांग्लादेश को बुलाया। बल्लेबाजी के लिए आए बांग्लादेश के ओपनर ने तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। 60 रन के स्कोर बांग्लादेश को पहला झटका लगा। इसके बाद बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पारी को आगे बढ़ाया और मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
50 ओवर में बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका का टीम 50 ओवर में 309 रन ही बना सकी और 21 रन से यह मैच गंवा दिया। साउथ अफ्रीका की टीम की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के हाथों अपने पहले मैच में 104 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
मशरफे मुर्तजा के नाम हुआ ये रिकॉर्ड: इस मैच में जीत के साथ ही बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल बतौर कप्तान मुर्तजा के नाम विश्व कप में यह चौथी जीत है। वह विश्वकप में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन चुके हैं। 6 मैच में से उन्होंने 4 मैच जीते हैं, उनके बाद शाकिब अल हसन का नाम आता है जिन्होंने 7 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, हबीबुल बशरर ने 9 मैच में से 3 मैच में जीत दर्ज की है। अमिनुल इस्लाम ने 5 में से 2 जीते हैं जबकि खालीद मसूद 6 में से एक भी मैच विश्व कप में अपने नाम नहीं कर पाए हैं।