World Cup 2019 NZ vs SA, New Zealand vs South Africa Birmingham Weather Forecast: इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 25वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मुलाबला बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में इस मैदान में खेला जाने वाला ये पहला मुकाबला है। अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का खाता खोलने के बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की उम्मीदें संजोए रखने के लिए न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट में जहां न्यूज़ीलैंड अबतक एक भी मैच नहीं हारी है वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए ये विश्वकप एक बुरे सपने की तरह रहा है। लगातार तीन मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से जीत मिली। वहीं उनका एक मैच बारिश के चलते धुल गया

दक्षिण अफ्रीका को अगर यहां से सेमीफइनल में जगह बनानी है तो बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। ऐसे में वे नहीं चाहेंगे कि बारिश के चलते उनका कोई मैच ख़राब हो। बर्मिघम के मौसम की बात की जाए पिछले कुछ दिनों से वहां बादल छाए हुए हैं। मैच के दौरान दोपहर के आस-पास कुछ बूंदाबांदी होने का अनुमान है, बताया जा रहा है कि बारिश ज्यादा तेज नहीं होगी और एक घंटे में रुकने की उम्मीद है। ऐसे में खेल में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। बर्मिंघम की पिच में घांस नहीं है लेकिन हवा में नमी होने के कारण पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। वहीं अगर परिस्थितियां ओवरकास्ट रहीं तो तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिल सकती है।

लगातार ख़राब प्रदर्शन करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अफगानिस्तान को हरा लय में आ चुके हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अबतक अपने सभी मैच जीते हैं वहीं भारत के खिलाफ खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते धुल गया था। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, कप्तान केन विलियम्सन अच्छी फॉर्म में हैं तो अनुभवी रॉस टेलर भी लय में आ गए हैं। कीवी टीम की गेंदबाज भी शानदार चल रही है। ट्रेंट बाउल्ट उसके लिए तुरुप का इक्का हैं जो दक्षिण अफ्रीका के ऊपरी क्रम को ढेर करने का दम रखते हैं। मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

Live Blog

Highlights

    15:30 (IST)19 Jun 2019
    इयान गोल्ड मैदान की जांच कर रहे हैं

    अंपायर इयान गोल्ड मैदान की जांच कर रहे हैं। वे गेंदबाजी रन-अप के पास उन क्षेत्रों की जांच कर रहे हैं जहां घास खत्म होती है और पिच शुरू होती है।

    15:19 (IST)19 Jun 2019
    मैदान का इंस्पेक्शन

    अंपायर मैदान का इंस्पेक्शन कर रहे हैं, कुछ ही देर में हो सकता है टॉस।

    12:17 (IST)19 Jun 2019
    न्यूज़ीलैंड फॉर्म में

    लगातार ख़राब प्रदर्शन करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अफगानिस्तान को हरा लय में आ चुके हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

    11:39 (IST)19 Jun 2019
    गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी पिच

    बर्मिंघम की पिच में घांस नहीं है लेकिन हवा में नमी होने के कारण पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। वहीं अगर परिस्थितियां ओवरकास्ट रहीं तो तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिल सकती है।

    11:20 (IST)19 Jun 2019
    बादल छाए हुए हैं

    बर्मिघम के मौसम की बात की जाए पिछले कुछ दिनों से वहां बादल छाए हुए हैं। मैच के दौरान दोपहर के आस-पास कुछ बूंदाबांदी होने का अनुमान है, बताया जा रहा है कि बारिश ज्यादा तेज नहीं होगी और एक घंटे में रुकने की उम्मीद है। 

    10:55 (IST)19 Jun 2019
    सभी मैच जीतने होंगे

    दक्षिण अफ्रीका को अगर यहां से सेमीफइनल में जगह बनानी है तो बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। ऐसे में वे नहीं चाहेंगे कि बारिश के चलते उनका कोई मैच ख़राब हो।