World Cup 2019, Bangladesh vs New Zealand : आईसीसी विश्व कप-2019 का 10वां मुकाबला बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है।  लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें अपने विजई रथ को जारी रखना चेहंगी। अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश के सामने अब एक और बड़ी चुनौती इंतजार कर रही है। जिस मैदान पर बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी उसी द ओवल मैदान पर अब उसे बुधवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।

बांग्लादेश ने इस मैच में खेल के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके सीनियर खिलाड़ी तमीम इक़बाल, मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन शानदार फॉर्म में हैं। इन तीनों के अलावा युवा बल्लेबाज सौम्य सरकार और महामदुल्लाह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी अच्छी है और उसके पास स्विंग के बेहतरीन गेंदबाज कहे जाने वाले ट्रेंट बाउल्ट हैं। इन्हें खेलना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर होगा। बाउल्ट के अलावा टिम साउदी, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी। इस मैच को भारतीय समयनुसार दोपहर तीन बजे से देख सकते हैं।

Live Blog

20:11 (IST)05 Jun 2019
बांग्लादेश मजबूत स्थिति में

बांग्लादेश इस विश्व कप में काफी अच्छा खेल रही है। पहले साउथ अफ्रीका को हराने के बाद अब  न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 ओवर तक बांग्लादेश ने 150 रन का आंकड़ा छू लिया है। शाकिब अल हसन 64रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

18:51 (IST)05 Jun 2019
बांग्लदेश के 50 रन पूरे

बांग्लादेश के पचास रन पूरे हो गए हैं।12 ओवर के बाद स्कोर 56 रन है, तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन क्रीज पर मौजूद हैं।

18:35 (IST)05 Jun 2019
पहला झटका

सौम्य सरकार के रूप में बांगलादेश को पहला झटका लगा।  सरकार ने मात्र 25 रन बनाए थे।

18:20 (IST)05 Jun 2019
सधी शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराने वाली बांग्लादेश की  टीम को ओपनर ने सधी हुई शुरुआत दिलाई है।  दोनों संभलकर खेल रहे हैं।

18:05 (IST)05 Jun 2019
टॉस

न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीता है और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। दोनों टीम विश्वकप में अपना पहला मैच जीत चुकी हैं, द.अफ्रीका को हराने के बाद बांग्लादेश की टीम काफी आत्मविश्वास से लबरेज है।