World cup 2019: विश्वकप 2019 का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया। इस मैच में खिताब की सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर उतरी इंग्लैंड ने अफ्रीका को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। बेन स्टोक्स की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी अर्धशतकीय पारियों तथा जोफ्रा आर्चर की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने ये जीत हासिल की। स्टोक्स के आलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। इस मैच में स्टोक्स ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख हर कोई दंग रह गया।

दक्षिण अफ्रीका के जल्द विकेट गिरने के बाद टीम के आलराउंडर आंदिले फेहुलक्वायो निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 35वे ओवर की पहली गेंद पर फेहुलक्वायो ने आदिल राशिद को लम्बा शॉट लगाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर गेंद को उठाकर खेला। गेंद हवा में सीमा रेखा के पास जा रही थी तभी बैन स्टोक्स ने हवा में छलांग लगते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ इंग्लैंड को सातवीं सफलता दिलाई। उनका ये कैच जिस किसी ने देखा उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। फेहुलक्वायो के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की बची-खुची उम्मीद भी ख़त्म हो गई।

बता दें इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जैसन रॉय (53 गेंदों पर 56 रन) और जो रूट (59 गेंदों पर 53 रन) के दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की मदद से आठ विकेट पर 311 रन बनाए। इन दोनों के अलावा इयोन मोर्गन (60 गेंदों पर 57) और स्टोक्स (79 गेंदों पर 89) ने चौथे विकेट के लिये 106 रन की साझेदारी की। ओवल की पिच पर अपेक्षित उछाल नहीं था और ऐसे में बल्लेबाजों के लिए शॉट जमाना आसान नहीं रहा लेकिन आर्चर ने अपनी शार्ट पिच गेंदों का अच्छा इस्तेमाल करके दक्षिण अफ्रीकी खेमे में दहशत फैला दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक (74 गेंदों पर 68) और रोसी वान डर डुसेन (61 गेंदों पर 50) ने अर्धशतक जमाये लेकिन उसकी टीम 39.5 ओवर में 207 रन पर ढेर गयी। यह विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार है।

(भाषा इनपुट के साथ)