World cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित आईसीसी वनडे विश्वकप 2019 को शुरू होने में सिर्फ एक दिन रह गया है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने विश्व के टॉप तीन तेज गेंदबाजों का चयन किया है। 90 के दशक के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैक्ग्रा द्वारा चुने गए तीन गेंदबाजों में एक भारतीय गेंदबाजी भी है। मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस, दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह को चुना है। मैक्ग्रा के मुताबिक ये तीन गेंदबाज इस समय दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

कमिंस जो वर्तमान में ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, मैक्ग्रा ने उनके काम की नैतिकता और उनके रवैये की सराहना की। मैक्ग्रा ने कहा जब भी वे क्रिकेट के मैदान में उतरते हैं वे अपना 100% देते हैं। मैक्ग्रा ने कमिंस की तारीफ करते हुए कहा ” वे एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। मैदान में पूरा दिन कड़ी मेहनत करते हैं। उनका काम नैतिक है और रवैया अद्भुत है। एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ वे गुणवत्ता वाले बल्लेबाज और शानदार फील्डर भी हैं। लेकिन वे टीम में एक तेज गेंदबाज के रूप में हैं। आप उन्हें अपनी टीम में चाहते हैं क्योंकि जब भी वह मैदान में उतरते हैं अपना 100% देते हैं।”

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 949 विकेट लेने वाले मैक्ग्रा का दूसरा नाम कागिसो रबाडा है। दक्षिण अफ्रीका का ये तेज गेंदबाज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, जबकि एकदिवसीय रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। रबाडा के पास गति के अलावा सटीक लेंथ भी है। रबाडा को चुनते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा “मुझे लगता है कि वह लम्बे समय से एक गुणवत्ता के गेंदबाज हैं। वह अच्छी लेंथ में गेंदबाजी करता है। उन्होंने अच्छी गति हासिल की है, दबाव बनाया है और शानदार रवैया अपनाया है। वह कभी पीछे नहीं हटते।”

मैक्ग्रा द्वारा चुने गए तीसरे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाजों में शुमार बुमराह इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं। बुमराह की तारीफ करते हुए मैक्ग्रा ने कहा ” वह एकदिवसीय और छोटे संस्करणों में शानदार गेंदबाजी करते हैं। बुमराह अच्छी यॉर्कर मारते हैं और उनकी ये लैंथ सबसे अच्छी है। इस विश्वकप में वे भारतीय टीम के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं। बता दें विश्वकप का पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंडन के ओवल मैदान में खेला जाएगा।