world cup 2019: बीबीसी के अनुसार, मंगलवार को एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच से एक रात पहले, मैनचेस्टर के एक रेस्तरां में अफगानिस्तान के खिलाड़ी एक विवाद में शामिल थे। रिपोर्टों के अनुसार, अफगानिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों का अनुमति के बिना वीडियो बनाने को लेकर एक व्यक्ति से विवाद हो गया। जिसके बाद वहां पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने बताया ‘रात को 11.15 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में कोई चोटिल नहीं हुआ और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पूछताछ जारी है।

जीएमपी के एक बयान में कहा गया है कि सोमवार, 17 जून, 2019 को सुबह 11.15 बजे, मैनचेस्टर के लिवरपूल रोड पर एक परिसर में तोडफ़ोड़ की सूचना मिली। खबर मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। बता दें इस विश्वकप में खेलने वाला अफगानिस्तान इकलौता एसोसिएटेड देश है। हालांकि अफगानिस्तान का अबतक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मंगलवार को उन्हें इंग्लैंड के हाथों 150 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अफ़ग़ान गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह इस विश्व कप और इस मैदान पर अभी तक का सर्वोच्च स्कोर भी है।

इंग्लैंड के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने 148, जॉनी बेयरस्टो ने 90 और जोए रूट ने 88 रन बना। इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी शतकीय पारी में 17 छक्के मारे। ये किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में मारे गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। वनडे में वर्ल्ड नंबर-3 राशिद खान ने नौ ओवरों में 110 रन लुटाए और विश्व कप के एक मैच में सबसे खर्चिले स्पिनर का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तानी टीम जानती थी कि यह लक्ष्य उसकी पहुंच से दूर है, इसलिए उसकी कोशिश पूरे 50 ओवर खेलने की थी जिसमें वो सफल रही। टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 247 रन बनाए। उसके लिए हसमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।