वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 75 रनों का स्कोर बना लिया। वहीं बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 508 रन बनानें में सफल रही थी। बांग्लादेश ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। टेस्ट में ऐसा पहली बार हुआ जब बांग्लादेश के सभी 11 खिलाड़ियों ने एक मैच के दौरान दहाई का आंकड़ा छुआ हो। बांग्लादेश की पारी में 4 बल्लेबाज 50 रन से ज्यादा रन बनानें में कामयाब रहे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 14वीं बार ऐसा हुआ जब किसी टीम के सभी खिलाड़ी ने दोहरे अंक में रन बनाए हो। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने साल 2015-16 के दौरान ये कारनामा किया था। वहीं बांग्लादेश की टीम ऐसा पहली बार करने में कामयाब रही है। बांग्लादेश ने शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह ने सबसे अधिक 136 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश को पहला झटका सौम्य सरकार (19) के रूप में लगा। इसके बाद मोमीनुल हक (29) भी टीम के 87 के स्कोर पर चलते बने। बाद शादमान ने मोहम्मद मिथुन (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। मिथुन के टीम के 151 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद शादमान भी 161 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। शादमान ने पहले अर्धशतक में 199 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने छह चौके लगाए।
शाकिब अल हसन (80) और लिटन दास (54) ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया। अपनी पारी के दौरान अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज बने। मुश्फिकुर को अपने 4000 रन की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल आठ रन चाहिए थे और उन्होंने 65वें ओवर में लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की गेंद पर रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली। मुश्फिकुर से पहले तमीम इकबाल ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने बांग्लादेश के लिए टेस्ट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)