Dwayne Bravo Retirement News: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने बुधवार (24 अक्टूबर, 2018) को इंटरनेशल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। 35 साल के ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार कोई मैच साल 2016 में खेला था। साल 2004 से 2016 तक उन्होंने टीम के लिए कुल 270 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। इसके अलावा 2012 और 2016 के टी-20 वर्ल्डकप मैच में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वो टी-20 लीग खेलते रहेंगे। रिटायरमेंट नोट में ब्रावो ने लिखा कि वो क्रिकेट जगत को बताना चाहते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप से आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट की घोषणा कर रहे हैं। ये फैसला 14 साल बाद लिया है जब उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना पहला मैच खेला था। नोट में ब्रावो ने लिखा, ‘मुझे अभी तक याद है जब साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ मैरून कैप पहनकर लॉर्ड्स मैदान पर पहुंचा था। तब मुझे खूब उत्साह और जुनून महसूस हुआ और पूरे क्रिकेट करियर में इसे अपने साथ रखा।’ नोट में ब्रावो ने आगे लिखा कि उन्हें अगली पीढ़ी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना होगा। पूर्व में बहुत से खिलाड़ी ऐसा करते रहे हैं।

वेस्टइंडीज बोर्ड से विवाद के चलते ब्रावो लंबे अर्से से टीम से बाहर रहे थे। बावजूद इसके जब भी उन्हें देश के लिए के लिए खेलने का मौका, उन्होंने क्रिकेट प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया। ब्रावो कई देशों की घरेलू फ्रेंचाइजी के लिए खेलते रहे हैं। वहीं नोट में ब्रावो में आगे लिखा कि वो अपने अनगिनत प्रशंसकों को शुक्रिया कहना चाहते हैं जो उनकी कामयाबी में सहायक रहे। खासतौर अपने परिवार और क्वीन पार्क क्रिकेट क्लब (QPCC), जहां बचपन के दिनों में उन्होंने क्रिकेट को सीखा। इसके अलावा नोट में उन्होंने आखिर में लिखा, ‘अपने करियर में पेशेवर खिलाड़ी के रूप में खेलना जारी रखूंगा।’

गौरतलब है कि ब्रावो ने 164 वनडे में करीब 25 की औसत से 2968 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए। इतने ही मैचों में उन्होंने 199 विकेट भी अपने नाम किए। इसके अलावा 40 टेस्ट मैचों में उन्होंने 31.43 की औसत से 2,200 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक भी शामिल हैं। वहीं 66 टी-20 इंटरनेशनल में 1,142 रन उनके नाम दर्ज हैं। इस प्रारूप में उनका बल्लेबाजी औसत 116.53 का रहा,  इसके अलावा 52 विकेट भी हासिल किए।