West Indies vs England 2nd T-20 Playing 11 Updates: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। विंडीज की टीम जीत सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों चार विकेट से हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज वापसी करने को बेताब होंगे। टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज को भी ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी। ऐसे में टीम की कोशिश टी-20 में भी वापसी करने की होगी।
वेस्टइंडीज टीम की गिनती टी-20 फॉर्मेट में दुनिया की बेस्ट टीमों में की जाती है। ऐसे में टीम के विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल, शाई होप, कार्लोस ब्रेथवेट और निकोलस पूरन से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में इस मुकाबले में कुछ इस तरह की है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड – लियाम प्लंकेट, इयोन मोर्गन (कप्तान), आदिल राशिद, जो डेनली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, जो रूट, टॉम कुरेन
वेस्टइंडीज – क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, जेसन होल्डर (c), शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, फैबियन एलन, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), ओशेन थॉमस
Highlights
क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, जो रूट, और टॉम कुरेन आज के मुकाबले में इंग्लैंड के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज पर हावी नजर आई। टीम दूसरे मुकाबले में भी उस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।
क्रिस गेल के अलावा वेस्टइंडीज को अपने युवा बल्लेबाजों से काफी उम्मीद होगी। निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर और डेरेन ब्रावो अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसके लिए टीम को
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेल 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए और इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में वेस्टइंडीज का पलड़ा ज्यादा भारी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कुल 16 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 11 बार कैरेबियन टीम ने बाजी मारी है।
इंग्लैंड को बस्सेटेरे में वेस्टइंडीज को हराना कड़ी चुनौती साबित हो सकता है क्योंकि विंडीज यहां आज तक एक भी टी-20 मैच नहीं हारा है।
क्रिस गेल ने वनडे सीरीज के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में गेल की कोशिश दूसरे टी-20 मैच में भी बड़ी पारी खेलने की होगी।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन दूसरे मुकाबले को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे। वहीं जेसन होल्डर की कोशिश इंग्लैंड को हराने की होगी।