भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू टेस्ट मैच में मैदान पर जोरदार मुकाबला चल रहा था वहीं, दूसरी तरफ कमेंट्री बॉक्स में भी जोश अपने चरम पर था। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आॅस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखा रही थी तो वहीं, कमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर पूर्व आॅस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को चारो खाने चित्त करने में लगे हुए थे। बेंगलुरू टेस्ट मैच के चौथे दिन आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कमेंट्री के दौरान भारतीय बल्लेबाजों का मजा लेना चाहा। मैच के चौथे दिन एम चिन्नास्वामी मैदान की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल हो गया था। सुबह के सत्र में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गयी और 6 विकेट पहले घंटे के खेल में ही पवेलियन लौट गए।
आॅस्टेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने चौथे दिन पहले सत्र में नई गेंद ली। जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टॉर्क ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और एक एक ओवर के स्पेल में भारत के चार विकेट उखाड़ दिए। इसके साथ ही आॅस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में जबरदस्त वापसी कर ली। इसके बाद उमेश यादव भी चलते बने। भारत के छह विकेट गिर चुके थे। आखिरी विकेट के लिए इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा ने आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को इंतजार कराया। अंतिम विकेट के लिए उन्होंने रिद्धिमान साहा के साथ 16 रनों की अहम साझेदारी की। इस दौरान मैच में कमेंट्री कर रहे माइकल क्लार्क ने अपने साथी कमेंटेटर सुनील गावस्कर से बातचीत में कहा, ‘अगर आॅस्ट्रेलियाई टीम में ब्रेट ली होते तो वह इशांत शर्मा को इतनी देर तक नहीं टिकने देते।’
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें…
इस दौरान ब्रेट ली भी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे और क्लार्क ने गावस्कर से मजाक में कहा कि वो चाहें तो ब्रेट ली को खेलने का मौका दिलाकर देख लें। सुनील गावस्कर शांति के साथ माइकल क्लार्क की बात सुन रहे थे। जल्द ही उन्होंने हाजिरजवाबी दिखाते हुए पूर्व आॅस्ट्रेलियाई कप्तान को जबरदस्त उत्तर दिया। गावस्कर ने कहा, ‘राहुल द्रविड़ का घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से मात्र 10 किमी की दूरी पर स्थित है। अगर वह बल्लेबाजी के लिए आ गए तो ब्रेट ली को आसानी से गेंदबाजी नहीं करने देंगे। क्या मैं उन्हें बुला लूं?
