दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर हाशिम अमला ने गुरुवार को इंटरनैशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया है। अमला पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस ने साल 2006 में लाइव कमेंट्री के दौरान अमला को आतंकवादी कह दिया था। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान अमला ने एक कमाल का कैच पकड़ते हुए टीम को विकेट दिलाई तो डीन जोंस ने उन्हें आतंकवादी कहकर पुकारा। डीन जोंस ने कहा था कि आतंकवादी ने यहां एक और विकेट ले लिया। जोंस के इस बयान के बाद उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था। हालांकि डीन जोंस ने हाशिम अमला से इस बात के लिए माफी भी मांगी। जोंस के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2016 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान एक फैन ने हाथ में एक बैनर पकड़ रखा था।
इस बैनर में अमला के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं थीं। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उसे पकड़कर तीन साल के लिए बैन कर दिया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले किसी भी क्रिकेट मैच उस युवक को मैच देखने के लिए बैन कर दिया गया था।
[bc_video video_id=”6059706633001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि अमला ने अपने 15 साल के करियर में 124 टेस्ट मैचों में 46.64 की औसत से 9282 रन बनाये जिसमें 28 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 181 वनडे में 49.46 के औसत और 27 शतकों की मदद से 8113 रन बनाये। उनके नाम पर 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1277 रन बनाये। टेस्ट मैचों में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 311 रन है जो दक्षिण अफ्रीकी रिकार्ड है।