क्रिकेट आंकड़ों का खेल है। ये बात काफी हद तक अक्सर जाहिर भी होती है। कोई टीम सबसे कम स्कोर पर आउट हो तो ये इतिहास बन जाता है और अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज कर ली तो ये सुर्खियां बन जाती हैं। मतलब यहां आंकड़ों से ही आंकड़ों को मात दे दी जाती है। ऐसे में जानने लायक एक दिलचस्प आंकड़ा ये भी है कि क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक किसके नाम है। ऐसे में आपके जेहन में नाम आएगा एबी डिविलियर्स का, जिन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग में महज 31 गेंदों में शतक जड़ा था। लेकिन हम आपको बता दें कि क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन महज 22 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर चुके हैं।
जी हां, ये मैच सन् 1931 में ब्लैकहीथ और लिटगो के बीच कंक्रीट के विकेट पर खेला गया था, जिसमें उछाल भी बहुत था। दिलचस्प बात ये है कि उस वक्त एक ओवर में 8 गेंदें फेंकी जाती थी। इसी के चलेत मैच में डॉन ब्रैडमैन ने 3 ओवर में ही अपना शतक पूरा कर लिया। ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 3 छक्के, 3 चौके, एक डबल और एक सिंगल लिया। इस ओवर में उन्होंने 33 रन बना लिए। अगले ओवर में उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 40 रन और अपने खाते में जोड़ लिए।
ब्रैडमैन को शतक पूरा करने के लिए अब 27 रन की जरूरत थी। तीसरे ओवर में उन्होंने तीन छक्के दो चौके और एक सिंगल लेकर अपना शतक पूरा कर लिया। ये क्रिकेट इतिहास की महानतम पारियों में से एक है। हालांकि ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं। बता दें कि इस मैच में ब्रैडमैन ने 14 छक्के और 29 चौकों की मदद से 256 रन बनाए थे।
ये थे बॉल-दर-बॉल ओवर के हाल :
पहला ओवर – 6 6 4 2 4 4 6 1
दूसरा ओवर – 6 4 4 6 6 4 6 4
तीसरा ओवर – 1 6 6 1 1 4 4 6
