India vs Afghanistan: इंग्लैंड और वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप 2019 का 28वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच में भारत के सामने अफगानिस्तान के स्पिनरों की कड़ी चुनौती होगी। हालांकि भारत के अधिकतर बल्लेबाज स्पिन खेलना जानते हैं लेकिन अफगानिस्तान के ये गेंदबाज किसी भी टीम को धवस्त करने का दम रखते हैं। इन तीन गेंदबाजों का नाम है मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और राशिद खान।

मोहम्मद नबी –
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। नबी की स्लो डिलीवरी सबसे खतरनाक है। वे दुनिया के सबसे स्लो फिंगर स्पिनर हैं। विश्व के ज्यादातर फिंगर स्पिनर तेज गेंद डालते हैं जिसके चलते उन्हें ज्यादा रन पड़ते हैं और वे वनडे क्रिकेट में अपनी जगह नहीं बना पाते। नबी उसी एक्शन से स्लो गेंद डालते हैं। आक्रामक बल्लेबाजों को वे एंगल बदल-बदल कर गेंद डालते हैं और परेशान करते हैं। शायद इसीलिए बल्लेबाज एक बार को राशिद खान को मार सकता है लेकिन नबी को नहीं। नबी विकेट से बिलकुल सट के ऑफ स्टंप के बाहर ड्रिफ्ट के साथ गेंद फेंकते हैं। उनकी गेंद हवा में बहुत धीरे जाती है जिसके चलते बल्लेबाज को क़दमों का इस्तेमाल करना पड़ता है। जिसके चलते ज्यादातर बल्लेबाज डीप में कैच दे बैठते हैं।

नबी को कैसे खेलें – नबी को खेलने का सबसे अच्छा तरीका क़दमों के साथ खेलना है। बल्लेबाज लगातार कदमों का उपयोग करते हुए गेंद की पिच तक पहुंच कर उसे आसानी से खेल सकता है। या फिर क्रीज में डीप जाकर बैक फुट पर भी उन्हें खेला जा सकता है। अगर उनकी गेंद में बल्लेबाज क्रीज़ के बाहर निकलता हैं तो बल्लेबाज को कोशिश करनी चाहिए कि वो गेंद के ऊपर जाकर ग्राउंडेड शॉट खेले। ऐसे में बल्लेबाज का बॉडी वेट पीछे की तरफ नहीं होगा और अटैकिंग शॉट खेलने में आसानी होगी।

मुजीब उर रहमान
मुजीब दुनिया के उन स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं जो नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उनके पास तीन वेरिएशन हैं – स्लाइडर, कैरम बॉल और गुगली और वो इनका उपयोग बहुत ही चतुराई से करते हैं। स्लाइडर और कैरम बॉल पेस और ट्राजेक्टोरी के साथ बल्लेबाज को बैक फुट पर खेलने को मजबूर करने के लिए फेंकी जाती हैं। एक सीम एंगल बनाते हुए हवा में इन स्विंग के साथ लेग में फेंकी जाती है वहीं दूसरी क्रॉस सीम फेंकी जाती है जो पिच खाने के बाद बाहर की ओर जाती है। गुगली बैक ऑफ़ द हैंड से स्लो डिलीवरी फेंकी जाती है। जब तक गेंद सतह को पकड़ नहीं रही है, तो पहले वेरिएशन उतना नुकसान नहीं करते लेकिन एक बार जब गेंद सतह को पकड़ना शुरू कर देती है, तो कैरम बॉल एक खतरनाक गेंद साबित हो सकती है।

मुजीब को कैसे खेलें – मुजीब को खेलने का सबसे अच्छा तरीका है उनके हाथ को देखना। जब वह गेंद को रिलीज करते हैं तो बल्लेबाज उनकी कलाई देखे और उसके अनुसार शॉट्स चुने। अगर बल्लेबाज मुजीब का हाथ नहीं देख पा रहा है तो गेंद कैसे पिच हो रही है और किस पेस से आ रही है इस बात का ध्यान रखे। तेज गेंद और फ्लिपर होगी और क्रॉस सीम कैरम बॉल होगी। अगर गेंद हवा में रुक के आरही है तो गुगली हो सकती है।

राशिद खान –
दुनिया के सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाजों में शुमार राशिद के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया पिछले मैच अच्छा नहीं रहा। लेकिन उस एक मैच से इस दिग्गज गेंदबाज की प्रतिभा को कम नहीं आंका जा सकता। राशिद हवं में तेजी से गेंद फेंकते हैं और एक अलग तरह की लेग स्पिन डालते हैं। वो हाई आर्म एक्शन से स्टंप को टारगेट करते हैं। उनकी गेंद ज्यादा टर्न नहीं होती लेकिन लगातार स्टंप में आती है जिसके चलते बल्लेबाज दवाब में आ जाता है। ज्यादातर रूढ़िवादी लेगस्पिनर के विपरीत, जब वह नियमित लेगस्पिन गेंदबाजी कर रहा होता है तब भी उसके हाथ का पिछला हिस्सा बल्लेबाज के सामने होता है। जब वह लोड कर रहा होता है तो उंगलियों की स्थिति कुछ इस प्रकार होती है: लेगस्पिन के लिए, वह उंगलियों को अलग एक दूसरे से दूर रखते हैं वहीं गुगली के लिए, वे उंगलियों को करीब ले आते हैं। राशिद इस विश्वकप में बहुत ज्यादा शार्ट गेंद डाल रहे हैं जो उनके लिए चिंता का विषय है।