West Indies vs Sri Lanka: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे। अविष्का फर्नांडो ने टीम के लिए सबसे अधिक 104 रनों की पारी खेली थी।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने जब विंडीज की टीम उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और मलिंगा ने दो शुरुआती झटके उसे दिए। इसके बाद गेल से एक बड़ी पारी की दरकार थी लेकिन वो भी 35 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय लग रहा था कि वेस्टइंडीज ये मैच हार जाएगा। हालांकि पूरन ने क्या कमाल की पारी खेली और शानदार शतक जड़ा। जबकि उनका साथ एलन ने बखूबी निभाया और दोनों ने मिलकर मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाया। लेकिन इनके आउट होते ही विंडीज की टीम के हाथ से ये मैच भी फिसल गया।