West Indies vs England 4th ODI Playing 11 Updates: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा के राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं इंग्लैंड ने एक बदलाव किया है। टीम से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को बाहर कर बैन स्टोक्स को मौका दिया गया है। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीता था। वहीं दूसरा वनडे वेस्टइंडीज ने 26 रन से अपने नाम किया था। इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच भारी बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। जिसके चलते ये वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर हैं।
इंग्लैंड के लिए ये दौरा अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इंग्लैंड ये मैच जीतकर वनडे सीरीज में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगा। वहीं वेस्ट इंडीज इंग्लैंड को वनडे सीरीज भी हराकर विश्वकप में कॉन्फिडेंस के साथ प्रवेश करना चाहेगा। इस मैच से वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर आंद्रे रसेल वनडे टीम में वापसी कर रहे है। रसेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानें जाते है ऐसे में रसेल का टीम में वापसी करना इंग्लैंड के गेंदबाजों की चिंता बढ़ा सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, एशले नर्स, देवेंद्र बिशू, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बैन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड।
Highlights
इस मैच से ऑलराउंडर आंद्रे रसेल वनडे टीम में वापसी कर रहे है। रसेल की गेंदबाजी इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय नहीं है। लेकिन निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी अहम साबित हो सकती है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की अगर बात करें तो इन दोनों टीमों की मजबूती उसकी बल्लेबाजी है। ऐसे में दोनों ही टीम अपनी गेंदबाजी को लेकर खास रणनीति बनाना चाहेंगी।
पहले मैच में शतक तो दूसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले क्रिस गेल से इस मैच में भी खासा उम्मीद होगी। अगर इस मैच में विंडीज को जीत हासिल करनी है तो गेल का चलना काफी अहम होगा।
इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये चौथा मुकाबला सीरीज के लिहाज से काफी अहम है। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, जबकि तीसरा वनडे बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में दोनों टीमें अपना जलवा बिखेरने के लिए मैदान में उतरेंगी।