WI vs Eng, West Indies vs England 3rd ODI Match Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला सोमवार (25 फरवरी) को नेशनल क्रिकेट स्टेडियम के सेंट जॉर्ज ग्रेनाडा में खेला जा रहा है। पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के दौरान दोनों ही टीम एक-एक जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में तीसरा वनडे जीतने वाली टीम सीरीज में अपनी बढ़त बना लेगी। वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड की कोशिश वनडे सीरीज को अपने नाम करने की होगी।
वहीं पहले मैच में हार के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे मुकाबले में शानदार अंदाज में वापसी की। वेस्टइंडीज की कोशिश जीत की लय को आगे बरकरार रखने की होगी। वेस्टइंडीज की ओर से पहले मैच में क्रिस गेल ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, देवेंद्र बिशू, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड।
Highlights
मैच में 3-3 ओवर की और कटौती कर दी गई है। अब मैच 42-42 ओवर का खेला जाएगा। लेकिन बारिश है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है।
फिर एक बार बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है। अब तक बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है।
भारतीय समयानुसार मैच 8 बजकर 50 मिनट पर शुरु होगा। बारिश की वजह से मैच देर से शुरु हो रहा है। इसके चलते 5-5 ओवरों की कटौती कर दी गई है।
बारिश रुक गई है और कवर हटा दिए गए है। अंपायर्स मैदान में पिच का जायजा ले रहे हैं। जल्द ही मैच शुरु होने की संभावना है।
मैच में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। खेल अभी तक शुरु नहीं हो पाया है।
टखने में चोट की वजह से इंग्लैंड के ऑलराउंडर तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर एलेक्स हेल्स को मौका दिया गया है।
टॉस के बाद एक बार फिर बारिश शुरु हो गई है और मैदान को कवर कर दिया गया है।
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, देवेंद्र बिशू, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड।
इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया है।
बारिश रुक चुकी है और मैदान से कवर भी हटा दिए गए हैं। कुछ ही देर में टॉस होगा।
बारिश को देखते हुए लग रहा है कि मैच देर से शुरु होगा। इसके अलावा मैच में अभी तक कोई नया अपडेट नहीं है।
बारिश अभी भी जारी है। आसमान में हल्के काले बादल छाए हैं। रोशनी मैच में बड़ी समस्या बन सकती है क्योंकि स्टेडियम में फ्लड लाइट की व्यवस्था नहीं है।
बारिश की वजह से मैच थोडा देर से शुरु होने के संभावना है। मैदान को कवर कर दिया गया है। वहीं, क्रिकेटर बारिश में फुटबॉल का लुत्फ उठा रहे हैं।
पिछले 5 वनडे मैचों की बात करे तो वेस्टइंडीज को 2 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इंग्लैंड को 3 में जीत मिली है। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर माना जा रहा है।
साल 2014 के बाद से इंग्लैंड ने सेंट जार्ज, ग्रेनाडा में अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। वहीं, वेस्टइंडीज ने यहां पिछले 5 वनडे में सभी में जीत दर्ज की है।
वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस मैच में खेलते नजर आएंगे, जिससे टीम को गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग में भी मजबूती मिलेगी।
22 वर्षीय शिमरोन हेटमायर की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत विंडीज ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 26 रन से मात दी थी। पिछले 1 साल में उन्होंने 20 वनडे खेले हैं, जिसमें ये उनका चौथा शतक था। उन्होंने अपना पहला शतक तीसरे ही वनडे मैच में बनाया था। ऐसे में हेटमायर इंग्लिश गेंदबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं।
इंग्लैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं। पिछली कुछ वनडे सीरीज में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में इंग्लिश टीम आज के मैच में पलटवार कर सकती है।
पहले दो मुकाबलों में क्रिस गेल ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर अपने फॉर्म का परिचय दिया। वेस्टइंडीज को अगर सीरीज में बढ़त बनाना है तो एक बार फिर गेल से उम्मीदें होंगी।
जेसन राय और जो रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहले मैच में अपना रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करते हुए वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया था। पहले मैच में इंग्लैंड ने 361 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।