आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर अपने सफर का दमदार आगाज करने के बाद लगातार हार झेलने वाली बांग्लादेश की टीम का मुकाबला वेस्टइंडीज संग खेला जा रहा है। सोमवार को जब यहां आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत हासिल कर अपनी खोई हुई लय वापस पाना होगा। वेस्टइंडीज ने विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था जबकि टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
बांग्लादेश ने भी अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर उलटफेर किया जबकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। श्रीलंका के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया। दोनों टीमों के नाम चार-चार मैचों में समान तीन अंक है और इस मैच को जीतने वाली टीम अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करने में सफल रहेगी।
ये है संभावित प्लेइंग इलेवन:
वेस्टइंडीज :क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (डब्ल्यू), डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (सी), आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस, शैनन गेब्रियल।
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (सी), मुस्ताफिजुर रहमान।