West Indies vs Afghanistan: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गुरुवार को हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान के साथ खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के लीग चरण के अंतिम मुकाबले में 23 रनों से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन होप और लुइस ने पारी को संभाला और एक अच्छी साझेदारी की। इसके बाद पूरन और होल्डर की आतिशी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 312 रनों का टारगेट अफगानिस्तान को दिया था।
इसके जवाब में जब अफगानिस्तान की टीम मैदान में उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि इकराम और रहमत के बीच एक कमाल की शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने मुकाबले में नई जान फूंक दी। लेकिन इनके आउट होते ही पूरी अफगानिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह 288 के स्कोर पर सिमट गई । वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला जीत लिया है।