तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में जिरोम टेलर की जगह लेंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (13 जुलाई) को इसकी घोषणा की। टेलर ने कुछ दिन पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। पच्चीस साल के कमिंस ने 41 प्रथम श्रेणी मैचों में 22.56 की औसत से 116 विकेट चटकाए हैं। वह इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। उन्हें हालांकि उस श्रृंखला में पदार्पण का मौका नहीं मिला।

टेलर सीमित ओवरों के मैचों में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण किया और अपना अंतिम टेस्ट इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। उन्होंने 46 टेस्ट में 130 विकेट चटकाए। पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, देवेंद्र बीशू, जर्मेन ब्लैकवुड, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका, रोस्टन चेज, मिगुएल कमिंस, शेन डाउरिच, शेनन गैब्रियल, लियोन जॉनसन और मार्लन सैमुअल्स।