जैसन मोहम्मद की बेहतरीन पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर चार विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 308 रन बनाये। जवाब में मोहम्मद के 58 गेंद में नाबाद 91 रन और एशले नर्स के 15 गेंद में 34 रन की मदद से मेजबान टीम ने जीत दर्ज की। अब तक 44 साल में पिछले 31 बार नाकाम रहने के बाद वेस्टइंडीज ने पहली बार 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। पाकिस्तान के लिये मोहम्मद हफीज ने सर्वाधिक 88 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 67 रन की पारी खेली जबकि शोएब मलिक ने 38 गेंद में 53 रन बनाये। ऑफ स्पिनर हरफनमौला नर्स ने 62 रन देकर चार विकेट लिये।

वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और चाडविक वाल्टन जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद एविन लुईस (47) और कीरान पावेल (61) ने रनगति को आगे बढाया। वेस्टइंडीज का स्कोर 45 ओवर में छह विकेट पर 259 रन था। जोनाथन कार्टर और कप्तान जैसन होल्डर के आउट होने के बाद क्रीज पर आये नर्स ने सिर्फ 15 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये। इस मैच से पहले वेस्‍ट इंडीज ने कभी 300 से ज्यादा का स्‍कोर सफलतापूर्वक चेज नहीं किया था। साल 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 300 रन का टारगेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन था।

पाकिस्‍तान और वेस्‍ट इंडीज दोनों वनडे में अपनी रैंकिंग सुधारने के प्रयास में हैं। इंग्‍लैंड में साल 2019 में होने वाले वर्ल्‍ड कप के लिए टॉप की आठ टीमें ही क्‍वालिफाई करेंगी। क्‍वालिफाई करने के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख है। इस तारीख तक जो टीमें टॉप 8 में रहेंगी वे इंग्‍लैंड में वर्ल्‍ड कप खेलेंगी। पाकिस्‍तान इस समय आठवें और वेस्‍ट इंडीज नौंवे नंबर पर हैं।