क्रिकेट में खिलाड़ी भले ही सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह चाक चौबंद होकर मैदान में उतरते हैं, लेकिन उनके चोटिल होने की गुंजाइश रहती है। वर्तमान समय में टी20 क्रिकेट ने खिलाड़ियों को अपने खेलने के तरीके में अभूतपूर्व बदलाव करने के लिए मजबूर किया है। टी20 क्रिकेट आने के बाद से नए नए तरह के क्रिकेटिंग शॉट्स ईजाद हुए हैं। टी20 में रन बनाने के लिए बल्लेबाज कोई भी जोखिम लेने के लिए तैयार रहेते हैं और इसलिए वे आड़े तिरछे शॉट लगाते हैं, जिसका क्रिकेट की किताब में कहीं जिक्र भी नहीं होता।  ऐसा ही एक क्रिकेटिंग शॉट है रिवर्स स्विप। इसमें दाहिने या बाएं हाथ का बल्लेबाज अपने उल्टे हाथ से शॉट खेलता है। मेलबर्न में श्रीलंका और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऐसा ही एक शॉट देखने को मिला।

श्रीलंकाई पारी का 16वां ओवर चल रहा था। जेम्स फॉल्कनर गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर थे असेला गुणारत्ने। इस ओवर की पहली ही गेंद पर गुणारत्ने ने रिवर्स स्वीप के जरिए चौका जड़ने की कोशिश की और इस कोशिश में वे खुद को चोटिल कर बैठे। फॉल्कनर की गेंद को खेलने के चक्कर में वो मिस कर बैठे और गेंद उनके ग्रोइन पर जा लगी। गेंद लगने के बाद गुणारत्ने दर्द से कराह उठे और पिच पर पेट के बल लेट गए। हालांकि, उन्होंने इसके बावजूद 52 रन की शानदार पारी खेलते हुए श्रीलंका को इस मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गुणारत्ने ने अपनी पारी में 37 गेंदों का समाना किया और सात चौके लगाए।

श्रीलंका ने आॅस्ट्रेलिया द्वारा जीत के लिए दिए गए 169 रनों के लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर पांच विकेट गवांकर सफलता पूर्वक हासिल कर लिया। गुणारत्ने के आलावा श्रीलंका की जीत में दिलशान मुनावीरा और निरोशन डिकवेला का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी की। डिकवेला ने 25 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए वहीं, दिलशान मुनावीरा ने 29 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इस सीरीज में अभी दो मैच बाकी हैं।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।