पिछले कुछ वर्षों में श्रीलंकन क्रिकेट टीम को अपने बड़े खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के चलते संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ रहा है। महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद टीम में जो जगह खाली हुई है उसे इतनी जल्दी भर पाना मुमकिन नहीं है। इसके बावजूद नए खिलाड़ियों से सजी श्रीलंकन टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को टी20 सीरीज में उसी के घर में 2-1 मात देकर यह दिखा दिया है कि वे फिर से उसी तरह के जुझारू क्रिकेट को खेलने जा रहे हैं, जैसा उनके पूर्ववर्ती महान क्रिकेटरों ने खेला है। इस समय श्रीलंका की टीम आॅस्ट्रेलिया में है और इस नई टीम को लसिथ मलिंगा जैसे अनुभवी खिलाड़ी की वापसी से आत्मविश्वास मिला है।

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्होंने करीब एक साल बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी की है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम में शामिल मलिंगा ने जबर्दस्त वापसी की है। प्राइम मिनिस्टर-11 के खिलाफ मैच में मलिंगा ने पहले ओवर ही ओवर में एक ऐसी गेंद फेंकी कि बल्लेबाज समेत सबके होश उड़ गए। पहले ही ओवर की चौथी गेंद मलिंगा ने यॉर्कर फेंकी और इस गेंद का बल्लेबाज डी आर्ची शॉर्ट के पास कोई जवाब नहीं था।

खेल जगत की अन्य महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें…

मलिंगा ने प्राइम मिनिस्टर-11 के खिलाफ मैच का पहला ओवर फेंका। पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं दिया। चौथी गेंद यॉर्कर थी और शॉर्ट इसे समझ पाते इससे पहले गेंद उनका मिडिल स्टंप उखाड़ चुकी थी। मलिंगा की इस गेंद ने सबको दंग कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गौरतलब है कि लसिथ मलिंगा अपने खतरनाक यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। उनकी यॉर्कर गेंदों का बड़े बड़े बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं होता है। इस मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन का स्कोर बनाया, जिसे श्रीलंकाई टीम ने 17 गेंद शेष रहते 5 विकेट गवांकर हासिल कर लिया।

https://twitter.com/CricketVideo/status/831799028199333891?ref_src=twsrc%5Etfw