इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में मजेदार वाकये होते हैं। काउंटी चैम्पियंस डिविजन 2 मैच केंट और नॉटिंघमशायर की टीमों के बीच हुआ। केंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर टीम की उम्मीदें जल्द ही धराशायी होते नजर आईं जब पहली पारी में वे कुल 180 रन ही बना सके। नॉटिंघमशायर के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। केंट के कप्तान सैम नार्थईस्ट ने जब टॉस जीता तो उन्हें अंदाजा नहीं रहा होगा कि महज 6 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाएंगे। टीम को दबाव के बीच अच्छी साझेदारी करनी थी मगर गेंदबाजों ने संभलने का मौका ही नहीं दिया। हैरी गर्नी ने मैच में एक ऐसी गेंद डाली जो उन्हें और क्रिकेट प्रेमियों को लंबे अरसे तक याद रहेगी। इस गेंद पर उन्होंने विलियम गिडमैन का विकेट लिया।
चार विकेट गिरने के बाद हैरी गर्नी की एक शानदार यॉर्कर ने विलियम को जरा भी वक्त नहीं दिया। वह फ्रंट-फुट पर आकर खेलना चाहते थे मगर गेंद पैरों के बीच से निकलकर मिडल स्टंप ले उड़ी। इस गेंद को फैंस ने ‘खूबसूरत’ करार दिया। मजे की बात ये है कि जब विलियम के विकेट उखड़ गए तब नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज गेंद को समझने की कोशिश करता नजर आया। वीडियो देखिए।
And for my next trick…
What a ball from @gurneyhf! pic.twitter.com/DIKLB8QyPr
— Vitality County Championship (@CountyChamp) June 26, 2017
क्रिकेट के मैदान पर कई बार आश्चर्यजनक गेंदें फेंकी गई हैं। शेन वार्न की एक गेंद 90 डिग्री घूम गई थी, जिसे क्लासिक माना जाता है। इसके अलावा अर्नी डिंगो, जुनैद खान, मुरलीधरन, वसीम अकरम की कई गेंदों को बेहद खतरनाक माना जाता है।

