वेस्टइंडीज के स्टार आॅलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने बुधवार को हांगकांग टी20 ब्लीट्ज टूर्नामेंट में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया। ड्वेन स्मिथ की इस पारी का दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया। यह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज पारियों में से एक है। हालांकि, मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टोबैगो के बल्लेबाज इराक थॉमस के नाम है। इराक थॉमस ने टोबैगो क्रिकेट एसोसिएशन टी20 टूर्नामेंट में में मात्र 21 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था। उन्होंने अपनी पारी में 31 गेंदों का सामना करने के बाद 131 रन बनाए थे, जिसमें 15 छक्के और पांच चौके शामिल थे। टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज के ही धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2016 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जमाया था।
इस लिहाज से स्मिथ की यह पारी टी20 क्रिकेट की तीसरी सबसे तेज शतकीय पारी है। ड्वेन स्मिथ ने पारी के पहले ही ओवर में अपना इरादा जाहिर कर दिया जब उन्होंने इस ओवर में 28 रन बटोरे। ड्वेन स्मिथ ने 40 गेंदों में 121 रन बनाए। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ड्वेन स्मिथ की इस पारी से उनकी टीम काउलून कैंटंस ने विपक्षी टीम सिटी काइटक को 8 विकेट से हरा दिया। स्मिथ ने सिटी काइटक के स्पिनर नदीम अहमद के पहले ही ओवर में 4 गगनचुम्बी छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन जुटा लिए। नदीम अहमद काइटक की तरफ से एक बार फिर छठा ओवर करने आए और स्मिथ ने उनके इस ओवर में भी चार छक्के जड़ दिए। स्मिथ ने अपनी पारी में कुल 13 छक्के लगाए।
क्रिकेट सहित अन्य खेलों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण एवं दिलचस्प खबरों के लिए क्लिक करें…
उनके साथ दूसरे छोर पर हमवतन मार्लोन सैमुअल्स ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए और दोनों मिलकर टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 204 रन पहुंचाया। मैच के बाद ड्वेन स्मिथ ने कहा, ‘यह एक शानदार पिच थी, जिसपर मैंने बल्लेबाजी का जमकर लुत्फ उठाया। मैं इसके लिए ग्राउंड्समैन को बधाई देता हूं। मेरे लिए बस पिच पर आत्मविश्वास के साथ खड़े रहने और सकारात्मक क्रिकेट खेलने की जरूररत थी, यह छोटा ग्राउंड था और पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी थी। रन बनाने के लिए यह एक उपयुक्त मौका था।’ हांगकांग टी20 ब्लिट्ज में ड्वेन स्मिथ, मार्लोन सैमुअल्स, डेरेन सैमी और इंग्लिश बल्लेबाज इयॉन बेल जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेल रहे हैं।
