पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें दौरे के दो अभ्यास मैचों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और गुरुवार (14 जुलाई) से लॉर्ड्स पर शुरू होने वाले पहले टेस्ट में इंग्लैंड का सामना करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए जो बिलकुल अलग तरह की चुनौती होगी।
अकरम ने सोमवार (11 जुलाई) को यहां कहा, ‘पाकिस्तान अगर दौरे के दो अभ्यास मैचों के परिणाम को गंभीरता से लेगा तो यह उनकी बहुत बड़ी गलती होगी। इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीमों को अभ्यास मैचों में हमेशा कमजोर प्रतिद्वंद्वियों और पिचों को दिया जाता है।’ उन्होंने सलाह दी, ‘दौरे के अभ्यास मैचों को हमेशा अच्छा अभ्यास का मौका समझना चाहिए और टीम प्रबंधन को इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।’

